Shubman Gill : इस समय चेन्नई में खेली जा रही भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच शृंखला के पहले मैच में ही धाकड़ खिलाड़ी शुभमन गिल फर्स्ट इनिंग में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए है। जिसके बाद से फैंस के बीच एक युवा खिलाड़ी को लेकर फैंस के बीच बड़ी तेजी से बातचीत हो रही है, प्रशंसकों का यह मानना है की यह खिलाड़ी टीम इंडिया में शुभमन गिल (Shubman Gill) की जगह शामिल किया जा सकता है, इस खिलाड़ी ने हाल ही में दलीप ट्रॉफी 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया था।
Shubman Gill की जगह टीम इंडिया में शामिल होगा ये खिलाड़ी?
शुभमन गिल (Shubman Gill) इस समय भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके। धाकड़ खिलाड़ी हसन महमूद की गेंद पर शून्य के स्कोर पर आउट हो गए, इस दौरान उन्होंने लेग स्टम्प के बाहर जाती हुई गेंद को खेलने की कोशिश की और अपना विकेट गवां बैठे। जिसके बाद फैंस के बीच उनकी खूब आलोचना हो रही है।
वहीं यह कहा जा रहा है की अगर वह मैच की दूसरी पारी में भी फ्लॉप होते है तो उन्हे दूसरे मुकाबले से बाहर किया जा सकता है। फैंस का यह संभावना व्यक्त कर रहे है की शुभमन गिल (Shubman Gill) की जगह युवा हरफनमौला खिलाड़ी मुशीर खान को शामिल किया जा सकता है, जिन्होंने दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले चरण में बेहतरीन पारी खेलकर खूब सुर्खियां बटोरी है।
दलीप ट्रॉफी 2024 में किया शानदार प्रदर्शन
टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) एक बार फिर से टेस्ट फॉर्मेट में फ्लॉप हो गए है। जिसके बाद फैंस यह संभावना व्यक्त कर रहे है की अगर वह दूसरी पारी में भी इसी तरह से फ्लॉप हो जाते है तो सीरीज में उनकी जगह दूसरे टेस्ट मैच में युवा मुशीर खान को टीम में शामिल किया जा सकता है।
युवा खिलाड़ी मुशीर खान भारतीय टीम के धाकड़ खिलाड़ी सरफराज खान के छोटे भाई है, उन्होंने हाल ही में दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले चरण के दौरान अपने बेहतरीन बल्लेबाजी से सबको आकर्षित किया था। दबाव के समय में 181 रनों की बेहतरीन पारी खेलते हुए युवा हरफनमौला खिलाड़ी ने टीम को संभाला था और जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया था।
यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर अब किसी हाल में नहीं करेंगे बर्दाश्त, कप्तानी की रेस में दौड़ रहे इस खिलाड़ी का पत्ता होगा साफ