Team India : टीम इंडिया इन दिनों दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है जहां टीम को सभी फॉर्मेट की सीरीज खेलनी है। 3 टी20 मैचों की शृंखला के साथ ही सीरीज की शुरुआत हो चुकी है,पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद दूसरे मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को जीत मिली लेकिन हार के बावजूद टीम इंडिया (Team India) के युवा खिलाड़ी ने भारतीय फैंस का दिल जीत लिया है। यह युवा खिलाड़ी लगातार अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहा है और कई मौकों पर टीम को जीत दिलाने मएं महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई है। फैंस के अनुसार यह खिलाड़ी टी20 विश्व कप 2024 (T20 world Cup 2024) में टीम इंडिया के लिए वरदान साबित हो सकता है।
टी20 विश्व कप में Team India लिए होगा महत्वपूर्ण

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेली जा रही 3 टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस मैच से पहले भी भारतीय टीम के लिए युवा बल्लेबाज रिंकू ने जीतने भी मुकाबले खेले है सभी मुकाबलों में अंत समय में आकार शानदार बल्लेबाजी की है और टीम के लिए तेजी से रन जोड़े है।
एमएस धोनी (MS Dhoni) के सन्यास के बाद से टीम इंडिया (Team India) को एक ऐसे ही फिनिशर की तलाश थी,जो अंत समय में बेहतर खेल दिखा सके। रिंकू सिंह लगातार अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सबको प्रभावित कर दे रहे है। जिसके बाद से फैंस का ऐसा मानना है की टी20 विश्व कप 2024 (T20 world Cup 2024) में यह टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हो सकते है।
रिंकू सिंह का टी20 में प्रदर्शन

टीम इंडिया (Team India) के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) अपने पहले मैच से ही शानदार प्रदर्शन कर रहे है। आईपीएल 2023 में अंतिम ओवर में 5 गेंदों में 5 छक्के लगाकर अपनी टीम को केकेआर को चमत्कारिक जीत दिलाने के बाद रिंकू सिंह चर्चा में आयें थे। आईपीएल में इनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए इन्हे टीम इंडिया के लिए चयनित किया गया और यहाँ पर भी मैच दर मैच इन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है। इन्होंने 11 मैचों की 7 पारियों में 82.67 की औसत से 248 रन बनाए है। इस दौरान इनके बल्ले से एक अर्धशतकीय पारी निकाल चुकी है,जो इन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में खेली थी।
