This Player Can Replace Kuldeep Yadav In Team India In T20 World Cup 2024

Kuldeep Yadav: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और टीम मैनेजमेंट इस समय टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की तैयारियों में जुटा हुआ है, जो अगले साल जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाना है। इसके लिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति मिलकर सावधानी से स्क्वाड का चुनाव करेगी।

इसी बीच एक युवा खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है और टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वाड में इसकी जगह तय मानी जा रही है। आइये आपको बताते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी और इसके आने से कैसे कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की टीम में जगह पर खतरा बन सकता है।

Kuldeep Yadav के लिए खतरा बना यह खिलाड़ी

Kuldeep Yadav
Kuldeep Yadav

वर्ल्ड कप 2023 में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने अच्छा प्रदर्शन किया। मगर वे मैच विनर के रूप में खुद को साबित नहीं कर सके। ऐसे में अगले आईसीसी इवेंट में उन्हें टीम के अन्य स्पिनरों से प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए कड़ी टक्कर मिलने वाली है। इसी बीच एक युवा स्पिनर सभी का ध्यान अपनी और खिंचा है। जिसने आईपीएल में गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए भी अच्छा प्रदर्शन दिखाया है।

जी हां, हम बात कर रहे हैं, युवा स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) की, जिन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने 5 मैचों में 9 विकेट हासिल किए। इस शानदार प्रदर्शन का बिश्नोई को इनाम भी मिला और वे आईसीसी की ताजा टी20 आई रैंकिंग में नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं।

यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में इस खिलाड़ी को मिलेगा आखिरी मौका, अगर फ्लॉप हुआ तो हमेशा के लिए होगा बाहर

Kuldeep Yadav रिप्लेस करेगा यह खिलाड़ी

Team India
Team India

अपने शानदार प्रदर्शन के साथ ही रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने चयनकर्ताओं के सामने 2024 में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है। हालांकि, प्लेइंग इलेवन को संतुलित करने के लिए कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और बिश्नोई में कोई एक ही फुल टाइम स्पिनर को खेलने का मौका मिल सकता है।

इसके अलावा रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल या वाशिंगटन सुन्दर जैसे हरफनमौला खिलाड़ियों को दूसरे स्पिनर के रूप में में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है, जो बल्ले से भी योगदान देने में क्षमता रखते हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 10 दिसंबर से शुरू होने वाली टी20 सीरीज में भी कुलदीप (Kuldeep Yadav) और बिश्नोई दोनों भारतीय स्क्वाड का हिस्सा हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होना कि किसे खेलने का मौका मिलता है।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को आखिरी ICC ट्रॉफी जीता चुके ये 2 दिग्गज जल्द ही लेंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास