This Player Can Replace Shubman Gill In Team India

भारतीय क्रिकेट टीम को इस समय पूरी दुनिया का राजा कहा जा सकता है। क्योंकि आईसीसी के तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया (Team India) नंबर एक पर अपनी बादशाहत को बरकरार रखा है। इसमें टीम इंडिया (Team India) के तमाम खिलाड़ियों का पूरा-पूरा योगदान रहा है। हालांकि इस बीच कई खिलाड़ी चोटिल होने के कारण टीम से ड्रॉप भी हुए हैं। लेकिन अब खबरें यही आ रही है कि मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर टीम इंडिया (Team India) को लेकर बहुत ज्यादा सीरियस हैं और हर तरह का बैकअप लेकर चलना चाहते हैं।

अगरकर ने खोज लिया शुभमन गिल का रिप्लेसमेंट

अजीत अगरकर ने ढूंढा शुभमन गिल का रिप्लेसमेंट, महज 21 साल की उम्र में लगाता हैं स्टेडियम के बाहर लंबे-लंबे छक्के

बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर अब टीम इंडिया (Team India) को लेकर किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं रखना चाहते हैं हाल ही में डेंगू के कारण शुभमन गिल (Shubman Gill) वर्ल्ड कप के दोनों मैचों से ड्रॉप रहे हैं। ऐसे में उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर अजीत अगरकर ने यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को तैयार करने का इरादा कर लिया है। हालांकि इस खबर की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन काफी हद तक संभावना इसी की जताई जा रही है।

आपको बताते चलें कि यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने हाल ही में आयोजित हुए एशियाई गेम्स के क्वार्टर फाइनल मैच में टूर्नामेंट की सबसे खतरनाक दिख रही नेपाल की टीम के खिलाफ शानदार शतक लगाकर अपनी काबिलियत को पेश किया। इसके अलावा आईपीएल 2023 में भी उन्होंने 600 से ज्यादा रन बनाकर इतिहास रच दिया। इसके बाद टीम इंडिया (Team India) के लिए जब उन्हें डेब्यू करने का मौका मिला, तो उन्होंने डेब्यू मैच में भी शतक लगाकर हुंकार भरी थी।

यशस्वी जायसवाल का क्रिकेट करियर

अजीत अगरकर ने ढूंढा शुभमन गिल का रिप्लेसमेंट, महज 21 साल की उम्र में लगाता हैं स्टेडियम के बाहर लंबे-लंबे छक्के

गौरतलब है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) की सेहत में तेजी से सुधार आ रहा है। यदि इस दौरन वह ठीक नहीं होते हैं, तो उनकी जगह पर रिप्लेसमेंट के तौर पर निश्चित रूप से यशस्वी जायसवाल को ही मौका मिलने वाला है। वहीं यशस्वी जायसवाल के यदि क्रिकेट करियर की बात करें तो अब तक खेल दो टेस्ट मैचों में उन्होंने 266 रन बनाए हैं। इसके अलावा टीम इंडिया (Team India) के लिए लिए 08 T20 मैच मैच में उनके नाम 232 रन भी हैं।

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के यदि आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 37 मुकाबलों में कुल 1172 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शानदार शतक और 08 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं। हालांकि उन्होंने अभी तक वनडे फॉर्मेट में डेब्यू नहीं किया है। यदि वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया (Team India) के लिए उन्हें खेलने का मौका मिलता है, तो यह उनका पहला पहले वनडे सीरीज हो सकती है।

 

इसे भी पढ़ें:- भारत-अफगानिस्तान के मैच में आपस में भिड़े धोनी और कोहली के फैंस, जमकर चले लात घूंसे, वायरल हुआ VIDEO 

पाकिस्तान के खिलाफ मैच से अगरकर करने जा रहे नई टीम इंडिया का ऐलान, 1 मरीज, तो 3 सुपर फ्लॉप खिलाड़ियों की हुई छुट्टी

"