T20 World Cup 2024 : आईपीएल 2024 के तुरंत बाद टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन किया जाना है,इस दौरान सभी टीमें धीरे-धीरे अपने टीम के स्क्वाड का ऐलान कर रही है। इन सबके बीच एक दिग्गज खिलाड़ी के सन्यास लेने की खबर आ रही है। ऐसा कहा जा रहा है की यह खिलाड़ी 2 जून से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बाद टी20 फॉर्मेट से सन्यास ले सकता है। टी20 क्रिकेट में इस खिलाड़ी आँकड़े बहुत बेहतरीन रहे है आगे हम इस दिग्गज क्रिकेटर के बारे में विस्तार से बताने वाले है।
T20 World Cup 2024 से पहले ये खिलाड़ी लेगा सन्यास?

अमेरिका एवं वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) को शुरू होने में एक महीने से भी कम का समय रह गया है। इस दौरान बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) के पूर्व कप्तान एवं दिग्गज क्रिकेटर शाकीब अल हसन (Shakib Al Hasan) के सन्यास लेने की खबर सामने आ रही है। ऐसा माना जा रहा है की टी20 विश्व कप 2024 खेलने के बाद वह क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट से सन्यास का ऐलान कर सकते है। हालांकि अभी तक शाकीब अल हसन की तरफ से सन्यास को लेकर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।
टी20 विश्व कप में अपनी टीम के लिए अहम

बांग्लादेश के खिलाड़ी शाकीब अल हसन (Shakib Al Hasan) टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अपनी टीम बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व करते हुए दिख सकते है। हालांकि जिम्बॉब्वे के विरुद्ध खेली जाने वाली टी20 शृंखला में वह नहीं खेल रहे है लेकिन इस बात की उम्मीद की जा रही है की टी20 विश्व कप 2024 के बांग्लादेश के दल में शामिल हो सकते है। कुछ फैंस का यह कहना है की मेगा ईवेंट में बांग्लादेश के लिए ये अहम साबित होंगे।
शानदार रहे है टी20 फॉर्मेट के आँकड़े

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी शाकीब अल हसन (Shakib Al Hasan) के टी20 करियर पर नजर डालें तो इनका करियर बेहतरीन रहा है। इन्होंने 117 टी20 मैचों में बांग्लादेश टीम का प्रतिनिधित्व किया है,इस दौरान इनके बल्ले से 23.82 की औसत से 2382 रन निकले है। वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 115 पारियों में गेंदबाजी के दौरान 140 विकेट चटकाए है,20 रन देकर 5 विकेट लेना इनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है। टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में यह अंतिम बार इस फॉर्मेट में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए नजर आ सकते है।
यह भी पढ़ें : पहले लम्बी दौड़ और फिर सुपरमैन वाली डाइव, रमनदीप सिंह ने लपका आईपीएल 2024 के सबसे बेहतरीन कैच, देखिए वीडियो