This-Player-Died-During-Ipl-2025

IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) अपने चरम पर है, जहां हर मैच में तेज गेंदबाज अपनी रफ्तार और घातक बाउंसरों से बल्लेबाजों को चुनौती दे रहे हैं। लेकिन इसी बीच क्रिकेट जगत (Cricket World) से एक दुखद खबर सामने आई है, जिसने खेल प्रेमियों को भावुक कर दिया है।

इस घटना ने क्रिकेट इतिहास (Cricket History) की उन भयावह यादों को भी ताजा कर दिया है, जब एक खतरनाक बाउंसर ने बल्लेबाज को मौत के करीब पहुंचा दिया था।

रफ्तार से बल्लेबाजों में पैदा किया खौफ

Ipl 2025

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में तेज गेंदबाज अपनी गति से बल्लेबाजों को परेशान कर रहे हैं। बुमराह, नॉर्खिया और स्टार्क जैसे गेंदबाज विपक्षी टीमों की रणनीति बिगाड़ रहे हैं। इसी बीच एक ऐसे दिग्गज तेज गेंदबाज का निधन हो गया, जिसने रफ्तार से बल्लेबाजों में खौफ पैदा किया था।

यह भी पढ़ें-टीम इंडिया के स्पोर्ट स्टाफ पर चलेगी कैंची, हेड कोच गौतम गंभीर के करीबियों पर गाज गिराएगी BCCI

IPL 2025 के बीच क्रिकेट जगत ने खोया एक और दिग्गज

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के रोमांच के बीच हम जिस दिग्गज क्रिकेटर के निधन की बात कर रहे हैं वह इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज पीटर लीवर (Peter Lever) हैं, जिनका 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया। लीवर ने 1971 में खेले गए पहले वनडे मैच का हिस्सा बनने का गौरव हासिल किया था।

लीवर ने अपने करियर में 17 टेस्ट व 10 वनडे मैच खेले थे। लीवर ने  टेस्ट क्रिकेट में 41 और वनडे में 11 विकेट लिए थे। उनकी गेंदबाजी का सबसे चर्चित लम्हा 1975 में न्यूजीलैंड के खिलाफ था, जब उनकी एक खतरनाक बाउंसर से एक बल्लेबाज लगभग अपनी जान गंवा बैठा था।

तेज गेंदबाजी का नया दौर, लेकिन सुरक्षा चिंता का विषय

आज के दौर में क्रिकेट में सुरक्षा को लेकर कई नए नियम बनाए गए हैं। आईपीएल 2025 (IPL 2025) में भी बल्लेबाजों को हेलमेट और नेक गार्ड जैसे सुरक्षा उपकरणों से बचाव मिलता है, लेकिन तेज गेंदबाजी का खौफ आज भी बना हुआ है।

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मौजूदा सीजन में कई मौकों पर तेज गेंदबाजों ने अपने शानदार प्रदर्शन से मैच का रुख पलटा है। इसी बीच, क्रिकेट जगत के इस दिग्गज गेंदबाज को याद किया जा रहा है, जिन्होंने अपने करियर में कई ऐतिहासिक मुकाबले खेले थे।

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में तेज गेंदबाज अपनी रफ्तार से बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल रहे हैं, जो पीटर लीवर जैसे दिग्गजों की विरासत को दर्शाता है। आईपीएल में पेस बॉलिंग की धार इस बात का सबूत है कि लीवर जैसे महान गेंदबाजों की सीख आने वाली पीढ़ियों को लगातार प्रेरित करती रहेगी।

यह भी पढ़ें-6,6,6,6,6,6…पाकिस्तानी बल्लेबाज की गर्जना से कांपी धरती, 12 छक्कों के साथ 205 के स्ट्राइक रेट से ठोक दिए 148 रन