Shikhar Dhawan : टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) इस साल के शुरुआत से ही टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे है। शिखर धवन ने अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मुकाबला दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था,उसके बाद इन्हे टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था। आईपीएल 2023 में पंजाब की कप्तानी कर रहे शिखर धवन ने शानदार बल्लेबाजी भी की थी और अपनी टीम के लिए रन भी बनाए थे। उनकी बल्लेबाजी देखकर एक समय ऐसा लग रहा था की वह दोबारा टीम इंडिया में जगह बना लेंगे लेकिन उन्हे वेस्टइंडीज के खिलाफ ओडीआई सीरीज और फिर एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की टीम इंडिया के स्क्वाड में नही चुना गया।
इसकी वजह बना टीम इंडिया (Team India) का एक युवा बल्लेबाज जिसे शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने ही अपनी कप्तानी में टीम इंडिया में मौका दिया था। आइए जानते है शिखर धवन का करियर समाप्त करने वाले टीम इंडिया के उस बल्लेबाज के बारें,जिसने टीम इंडिया की एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की स्क्वाड में जगह बना ली है।
इस बल्लेबाज के चलते हुए टीम से बाहर हुए धवन

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की टीम इंडिया (Team India) से छुट्टी करने वाला बल्लेबाज कोई और नही बल्कि शुभमन गिल (Shubhman Gill) है। जब पिछले साल रोहित शर्मा को वेस्टइंडीज के खिलाफ ओडीआई मैचों की लिए आराम दिया गया था,उस सीरीज में शिखर धवन टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे थे। उस समय शुभमन गिल का हालिया प्रदर्शन भी कुछ अच्छा नही रहा था,सबको यही उम्मीद थी की इस सीरीज में शिखर धवन के साथ विकेटकपिर बल्लेबाज ईशान किशन पारी की शुरुआत करेंगे लेकिन शिखर धवन और कोच द्रविड ने शुभमन गिल को मौका दिया। जिसके बाद शुभमन गिल ने मौके का पूरा फायदा उठाया,वेस्टइंडीज की सीरीज के साथ-साथ जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन किया।
गिल ने उठाया हर मौके का फायदा

शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ ओडीआई में अपना पहला शतक भी लगाया था। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सीरीज में भी शुभमन गिल ने शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के साथ टीम इंडिया (Team India) की पारी की शुरुआत की थी। शुभमन गिल ने रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में मिले हर मौके को भुनाया और उन्होंने अपने बल्लेबाजी पार्टनर शिखर धवन के करियर पर ही ग्रहण लगा दिया। शिखर धवन को टीम इंडिया के साल 2023 के घरेलू सत्र में खेली गई श्रीलंका,न्यूज़ीलैंड,ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों के खिलाफ ओडीआई सीरीज में जगह नही दी गई और शुभमन गिल ने इन सीरिजों में तीन शतक लगाए जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है। शुभमन गिल, रोहित शर्मा के साथ टीम इंडिया की पारी की शुरुआत करने के लिए टीम इंडिया की पहली पसंद बन गए और शिखर धवन का करियर अब लगभग समाप्त हो गया। अब शुभमन गिल टीम इंडिया की एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की स्क्वाड में शामिल है और वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की स्क्वाड में शामिल होने की प्रबल संभावना है।
यह भी पढ़े,,VIDEO: 7 चौके-9 छक्के, भारत के सबसे बदनसीब खिलाड़ी ने काटा बवाल, T20 का सबसे तेज शतक ठोक मचाई सनसनी