Team India
This player entered Team India after 1 year, his career was ruined because of Hardik

Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल के अंत में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी है। इस सीरीज से पहले भारतीय ए टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी।  इस दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंडिया ए के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है।  27 साल के एक युवा खिलाड़ी को इस टीम की कमान सौंपी गई है। वहीं टीम इंडिया (Team India) में लंबे समय के बाद धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री हुई है। यहां से ये खिलाड़ी सीनियर टीम में एक बार फिर से अपनी जगह बनाने का प्रयास करेगा। बीसीसीआई ने इस खिलाड़ी का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म कर दिया था।

Team India: कौन बना कप्तान?

Team India
Team India

बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लेते हुए ऋतुराज गायकवाड़ को इंडिया ए (Team India) का कप्तान बनाया है। इससे पहले ऋतुराज गायकवाड़ को ईरानी कप के लिए भी रेस्ट ऑफ इंडिया टीम का कप्तान चुना गया था। वहीं, उनका हालिया प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा है। रणजी ट्रॉफी में भी मुंबई के खिलाफ उन्होंने एक कप्तानी पारी खेली थी। इस मैच में उन्होंने 87 गेंदों पर ही शतक जड़ दिया था। बता दें, ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इस सीरीज का पहला मुकाबला 31 अक्टूबर से मैके में खेला जाएगा। जबकि दूसरा मैच 7 नवंबर से मेलबर्न में होगा।

किस खिलाड़ी को मिला मौका

Team India
Team India

दरअसल ईशान किशन लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे थे। बाएं हाथ के इस खिलाड़ी को भी अच्छे खेल का इनाम मिला है।  उन्होंने हाल ही में एक के बाद एक कई शानदार पारियां खेली हैं, जिसके चलते वह इंडिया ए की टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। पिछले सीजन घरेलू क्रिकेट की अनदेखी करना भी ईशान को भारी पड़ा था, जिसके बाद बीसीसीआई ने इस खिलाड़ी का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म कर दिया था।

आखिरी बार कब आए थे नजर?

Team India
Team India

26 साल के इस युवा खिलाड़ी को टीम इंडिया (Team India) में आखिरी बार 2023-24 साउथ अफ्रीका दौरे पर स्क्वॉड में शामिल किया गया था। लेकिन वह बीच दौरे से वापस भारत लौट आए थे। इसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया था।  ऐसे में इंडिया ए में आना उनके लिए अच्छी खबर है।  उनकी नजर अब सीनियर टीम में जगह बनाने पर रहने वाली है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया ए टीम

Team India
Team India

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), साई सुदर्शन, नितीश कुमार रेड्डी, देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई, बाबा इंद्रजीत, ईशान किशन (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), मुकेश कुमार, खलील अहमद, यश दयाल, नवदीप सैनी, मानव सुथार, तनुष कोटियान।

IND vs NZ: खराब प्रदर्शन की वजह से पुणे टेस्ट से ड्रॉप होंगे विराट कोहली, 3 मैच खेलने वाला खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

"