Shreyas Iyer: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। रोहित शर्मा, यशश्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने रणजी ट्रॉफी के हालिया मैच में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन दिखाया। इन खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी में भी हिस्सा लेना है। ऐसे में इनकी फॉर्म में फैंस की भी चिंता बढ़ा रखी है। इसी बीच नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने वाले हैदराबाद के एक खिलाड़ी से सभी का ध्यान अपनी तरफ खिंचा है।
Shreyas Iyer की उड़ी नींद
वनडे प्रारूप में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) लम्बे समय से टीम इंडिया के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी स्क्वाड में चुना गया है और उनके नंबर 4 पर खेलना लगभग तय है। मगर अब हैदराबाद के विष्फोटक बल्लेबाज तिलक वर्मा ने श्रेयस की नींद उड़ा दी है। टी20 इंटरनेशनल में तिलक निरंतर अच्छा खेल दिखा रहे हैं और वे वनडे स्क्वाड में जगह बनाने की दावेदारी ठोक रहे हैं। ऐसे में अगर चैंपियंस ट्रॉफी में अय्यर फेल होते हैं, तो चयनकर्ताओं को उन्हें ड्रॉप करने में ज्यादा सोच विचार नहीं करना होगा।
यह भी पढ़ें : ‘कुछ पता तो होता नहीं……’ केएल राहुल ने खोली टीम मालिकों की पोल, दिखाया आईपीएल का काला चेहरा
शानदार फॉर्म में हैं तिलक
घरेलू क्रिकेट में हैदराबाद के लिए खेलने वाले तिलक वर्मा इस समय शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में 72 रनों की शानदार पारी खेलते हुए टीम इंडिया को रोमांचक जीत दिलाई थी। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी तिलक ने बैक टू बैक दो शतक जड़ते हुए अपनी काबिलियत और क्षमता कर परिचय दे दिया था।
ऐसा रहा है करियर
22 साल के तिलक वर्मा ने भारत के लिए अब तक खेले 22 टी20 मुकाबलों में 58.92 की औसत और 156.07 के स्ट्राइक रेट से 707 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक समेत 3 अर्धशतक निकले हैं। वहीं, तिलक वनडे में भी डेब्यू कर चुके हैं। मगर यहाँ वे अब तक अपनी छाप छोड़ने में सफल नहीं हुए हैं।
यह भी पढ़ें : फिर फ्लॉप हुआ राहुल द्रविड़ का बेटा, बार-बार कटा रहा है नाक, 5 रन बनाकर तोड़ा पिता का घमंड