Ravindra Jadeja : टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन कर रहे है। विश्व कप 2023 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए मैच में 5 विकेट लेकर टीम को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। रविंद्र जडेजा एक शानदार ऑलराउंडर है,वह बल्ले,गेंद और फील्डिंग तीनों ही क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करते है और टीम को जिताने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते है। ऐसे में फैंस के बीच इस बात की चर्चा बहुत तेजी से हो रही है की रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के सन्यास के बाद भारत की टीम में कौन सा खिलाड़ी उनकी जगह ले सकता है?
यह खिलाड़ी ले सकता है Ravindra Jadeja की जगह
वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन कर रहे रविंद्र जडेजा के सन्यास के बाद उनकी जगह कौन सा युवा खिलाड़ी भर सकता है,इस बात की चर्चा आयें दिन फैंस करते रहते है। इसी बीच कुछ फैंस का ऐसा मानना है की उत्तर प्रदेश की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले सौरभ कुमार आने वाले समय में भारतीय टीम (Team India) के हरफनमौला क्रिकेटर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जगह ले सकते है। उस खिलाड़ी का नाम सौरभ कुमार (Saurabh Kumar) है,उत्तर प्रदेश की तरफ से खेलने वाले इस खिलाड़ी का हालिया प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है।
सौरभ कुमार का क्रिकेट करियर
टीम इंडिया (Team India) के युवा खिलाड़ी सौरभ कुमार (Saurabh Kumar) एक शानदार ऑलराउंडर है,यह रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की ही तरह बाएं हाथ बल्लेबाजी और बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी करते हुए दिखाई देते है। इनके घरेलू क्रिकेट में आंकड़ों की बात करे तो इन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 63 मैचों की 82 पारियों में 1940 रण बनाए है,जबकी इतने ही मैचों की 109 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 274 विकेट हासिल किए है। जो बेहद शानदार है।
लिस्ट-ए क्रिकेट में सौरभ कुमार ने 32 मैचों की 19 पारियों में 271 रण बनाए है,इतने ही मैचों की 32 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 46 विकेट हासिल किए है। टी20 फॉर्मेट की बात करें तो इन्होंने इस फॉर्मेट में 33 मैचों की 15 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 148 रन बनाए है,जबकी गेंदबाजी के दौरान कुल 24 विकेट हासिल किए है। इनका घरेलू क्रिकेट में आँकड़े बेहद शानदार है खासकर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में यह बेहद शानदार प्रदर्शन करते है।