Team India : भारत में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के बीच में ही घरेलू टी20 प्रतियोगिता सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी (SMAT) भी खेली जा रही है। इस प्रतियोगिता में टीम इंडिया (Team India) के एक ऐसे ऑलराउंडर ने शानदार प्रदर्शन किया है,जिसे इस साल के शुरुआत में भारतीय टीम के स्क्वाड से बाहर निकाल दिया गया। आईपीएल टीम ने भी इस खिलाड़ी को कई मुकाबलों तक अपनी टीम के प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया। अब इस खिलाड़ी ने सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर वर्ल्ड कप 2023 के बीच फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा है।
Team India के इस खिलाड़ी ने किया शानदार प्रदर्शन
टीम इंडिया (Team India) के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है,वह और कोई नहीं बल्कि भारतीय टीम के ऑलराउंडर हर्षल पटेल (Harshal Patel) है। जिन्हे इस साल श्रीलंका के खिलाफ जनवरी में खेली गई 3 टी20 मैचों की सीरीज के दौरान अंतिम बार देखा गया था। उसके बाद इनको भारतीय टीम के स्क्वाड से बाहर कर दिया गया। अब हर्षल पटेल ने इन दिनों खेले जा रहे सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी (SMAT) में हरियाणा की तरफ से खेलते हुए गजब की गेंदबाजी की है। वह बल्ले से तो बहुत कुछ खास नहीं कर सके लेकिन बेहतरीन गेंदबाजी से सबका मन मोह लिया।
Harshal Patel ने किया शानदार गेंदबाजी
टीम इंडिया (Team India) के ऑलराउंडर हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी (SMAT) में हरियाणा और जम्मू एवं कश्मीर (HAR vs JK) के बीच खेले गए मुकाबले में गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। हर्षल पटेल ने अपनी गेंदबाजी के दौरान 3.3 ओवर में केवल 16 रन खर्च करके 3 विकेट अपने नाम किए। इनकी गेंदबाजी की सबने खूब तारीफ किया । हर्षल पटेल इस मुकाबले में हरियाणा की तरफ से सलामी बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी करने उतर थे लेकिन बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 3 गेंदों में केवल 1 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं अपनी गेंदबाजी से इन्होंने से सबका मन जीत लिया।