Champions Trophy: बीते शनिवार को चीफ सलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस को सम्बोधित करते हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) के लिए भारतीय स्क्वाड की घोषणा की। चयनसमिति ने सभी को चौंकाते हुए धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को टीम से ड्रॉप कर दिया। वहीं, दूसरी तरफ एक ऐसे खिलाड़ी को स्क्वाड में जगह दी गयी है, जिसका प्रदर्शन वनडे क्रिकेट में काफी खराब है। आइये आपको इस मामले की जानकारी देते हैं।
इस चापलूस खिलाड़ी को मिला मौका
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से भारत ने केवल दो वनडे सीरीज खेली हैं। ऐसे में उम्मीद थी कि चयनकर्ता टी20 और डोमेस्टिक क्रिकेट के मापदंडों पर स्क्वाड का चयन करेंगे। मगर ऐसा नहीं हुआ। चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की स्क्वाड में ऋषभ पंत को भी शामिल कर लिया गया है, जबकि वनडे क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड काफी निराशाजनक है।
धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने वाइट बॉल क्रिकेट में हाल के समय में अच्छा प्रदर्शन दिखाया है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया। ऐसे में फैंस का कहना है कि ऋषभ को उनकी चापलूसी का इनाम दिया गया है।
यह भी पढ़ें: संजू सैमसन की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हुई एंट्री! स्क्वाड का ऐलान होने के बाद अगरकर ने बदला फैसला
खराब हैं ऋषभ के आंकड़ें
27 साल के ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट जरूर कुछ ऐतहासिक पारियां खेली हैं, लेकिन वनडे में उनका प्रदर्शन कुछ खास अच्छा नहीं हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 31 मुकाबलों की 27 पारियों में 33.50 की एवरेज से 871 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और महज 5 अर्धशतक शामिल हैं।
इसके अलावा लिस्ट A क्रिकेट में भी ऋषभ का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। उन्होंने 67 मुकाबलों में 31.94 की औसत से 1789 रन बनाए हैं, जो टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए काफी नहीं है।
19 फरवरी से शुरू होगा टूर्नामेंट
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) का आगाज 19 फरवरी से होगा। पहला मुकाबला मेजबान और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। वहीं, भारत अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से होगा। उनका सामना बांग्लादेश से होगा। इसके बाद नीली जर्सी वाली अपना अगला मैच चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को खेलेगी।
गौरतलब है कि भारत को अपने सभी मैच दुबई में खेलने हैं। अगर वे सेमीफाइनल या फाइनल में पहुंचने में सफल रहते हैं, तो ये मुकाबले भी दुबई में ही खेले जाएंगे।