This Player Got The Benefit Of Flattering Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपनी आखिरी द्विपक्षीय सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेल रही है। दोनों देशों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। श्रृंखला का पहला मुकाबला गुरुवार को नागपुर में खेला गया था, जिसे भारत ने 4 विकेट से अपने नाम किया।

अब दोनों देशों के बीच दूसरे वनडे रविवार को कटक में खेला जाएगा। इस मैच में हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के एक चहते को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती हुई नजर आ रही है।

इस खिलाड़ी को मिला चापलूसी का फायदा

Team India
Team India

टीम इंडिया ने हाल ही में सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज 4 – 1 से अपने नाम की। इस श्रृंखला में अभिषेक शर्मा और वरुण चक्रवर्ती ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता। मगर वरुण को हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का करीबी होने का अधिक फायदा हुआ और उन्हें रातों रात इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल कर लिया गया। साथ ही उनका कटक वनडे में खेलना भी तय माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान का नाम हुआ तय, बुमराह-गिल नहीं 22 साल का युवा संभालेगा जिम्मेदारी

इस खिलाड़ी की लेंगे जगह

Varun Chakraborty
Varun Chakraborty

वरुण चक्रवर्ती दूसरे वनडे में कुलदीप यादव की जगह ले सकते हैं, जो नागपुर में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। कुलदीप ने 9.4 ओवर में 53 रन खर्च करते हुए केवल 1 विकेट हासिल। दूसरी तरफ वरुण ने टी20 सीरीज में काफी जबरदस्त खेल दिखाया था। उन्होंने 5 मैचों में 14 विकेट झटके थे और इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी दिया गया।

गौरतलब है कि वरुण चक्रवर्ती आईपीएल 2024 की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं और गौतम (Gautam Gambhir) ने पिछले सीजन यहां मेंटोर की भूमिका निभाई थी। इस दौरान दोनों के रिश्ते काफी मजबूत हो गए थे।

ऐसा रहा है वरुण का प्रदर्शन

Varun Chakravarthy
Varun Chakravarthy

33 साल के वरुण चक्रवर्ती ने अब तक खेले 18 टी20 इंटरनेशनल में 33 विकेट झटके हैं। दाएं हाथ के गेंदबाज ने अब तक भारत के लिए कोई वनडे नहीं खेला है, लेकिन कटक में उन्हें डेब्यू का मौका मिल सकता है। लिस्ट A क्रिकेट में वरुण का रिकॉर्ड काफी दमदार है। उन्होंने 23 मुकाबलों में 14.13 की औसत से 59 विकेट हासिल किये हैं।

यह भी पढ़ें: धनश्री से अलग होने के बाद युजवेंद्र चहल को हुआ प्यार, बोले – ‘अब दिल में बस एक चेहरा बसा है…’