This-Player-Has-Been-Team-Indias-Water-Boy-For-3-Years-His-Career-Is-Ending-While-Waiting-For-His-Debut

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम में हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह भारत के लिए इंटरनेशनल मैच खेले और अपने प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाए। लेकिन कुछ खिलाड़ियों को लगातार टीम में शामिल तो किया जाता है, मगर उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया जाता। इसी कड़ी में आज हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे है, जो टीम इंडिया (Team India) के साथ लगातार सफर तो कर रहा है, लेकिन उसे अभी तक डेब्यू का मौका नहीं मिला है।

चयन होने के बावजूद नहीं मिला डेब्यू का मौका

Team India
Team India

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है, वो कोई और नहीं बल्कि भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन है, घरेलू क्रिकेट और इंडिया ए के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन के बावजूद अभिमन्यु पिछले तीन सालों से टीम इंडिया (Team India).का हिस्सा बनकर बस ‘वाटर बॉय’ की भूमिका निभा रहे हैं। लगभग हर सीरीज के स्क्वाड में जगह मिलने के बावजूद उन्हें अब तक भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है।

आपको बता दें, 2021 के बाद से ईश्वरन को कई बार भारतीय टेस्ट टीम के स्क्वॉड में शामिल किया गया खासकर तब जब रोहित शर्मा या केएल राहुल जैसे सीनियर बल्लेबाज़ चोटिल होते थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और बांग्लादेश टूर पर भी टीम के साथ यात्रा की, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। वह नेट्स में गेंदबाजों को अभ्यास कराते रह गए और मैच के दौरान ‘वॉटर बॉय’ की भूमिका निभाते रहे।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: जो रूट के साथ बहस पर प्रसिद्ध कृष्णा ने तोड़ी चुप्पी, प्रेस कॉन्फ्रेंस में चौंकाने वाला खुलासा

डेब्यू के इंतजार में खत्म हो रहा करियर

29 वर्षीय अभिमन्यु के लिए अब स्थिति चिंताजनक होती जा रही है। उम्र बीत रही है, लेकिन डेब्यू नहीं हो पा रहा। टीम इंडिया (Team India) में लंबे समय तक सिर्फ ‘स्टैंडबाय’ रहना किसी भी खिलाड़ी के आत्मविश्वास को तोड़ सकता है। अगर जल्द ही उन्हें मौका नहीं दिया गया, तो उनका अंतरराष्ट्रीय करियर शुरू होने से पहले ही खत्म हो सकता है।

कुछ ऐसा रहा क्रिकेट करियर

अभिमन्यु ईश्वरन का घरेलू रिकॉर्ड साफ तौर पर दिखाता है कि वह लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) की टेस्ट प्लेइंग इलेवन में जगह पाने के हकदार हैं। 103 प्रथम श्रेणी मैचों में 48.70 की औसत से 7841 रन और 27 शतक उनके अनुभव और तकनीकी मजबूती को दर्शाते हैं। बावजूद इसके, उन्हें अब तक डेब्यू का मौका नहीं मिला। करुण नायर और साईं सुदर्शन जैसे खिलाड़ियों के फ्लॉप होने के बाद भी हेड कोच गौतम गंभीर ने उन्हें नजरअंदाज किया।

यह भी पढ़ें: सिर्फ एक्टिंग नहीं, राजनीति से भी कमा रही हैं मोटा पैसा, जानिए कितनी है स्मृति ईरानी की नेटवर्थ

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...