टीम इंडिया (Team India) ने एशियाई गेम्स 2023 की शुरुआत बहुत ही शानदार अंदाज में की है। भारत ने क्वार्टर फाइनल 1 को 29 रनों से अपने नाम कर लिया। इस दौरान टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट की अब तक की सबसे खतरनाक टीम नेपाल को हराया है। वहीं इस मैच में एक प्लेयर के शानदार प्रदर्शन के कारण सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का करियर भी संकट में आ सकता है। बीते कई दिनों से सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऐसे में यदि उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर कोई खिलाड़ी तैयार है, तो उसे टीम में पहले लिया जा सकता है।
सूर्यकुमार यादव की हो सकती है छुट्टी

आपको बताते चलें कि पिछले लंबे समय से ही वनडे फॉर्मेट के लिए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) जूझते हुए दिखाई देते हैं। हालांकि बीते दो मैचों में उन्होंने जरूर अर्धशतक लगाया है। लेकिन, अभी भी वह अपनी फार्म को मैनेज नहीं कर सकते हैं। वहीं इधर एशियन गेम्स 2023 में भारत के लिए रिंकू सिंह (Rinku Singh) बड़े-बड़े छक्के लगा रहे हैं। ऐसे में उन्हें भारत में शामिल किया जा सकता है।
एशियन गेम्स 2023 के पहले मुकाबले में भारत की ओर से रिंकू सिंह ने 15 बॉल में नाबाद 37 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली है। इस दौरान उन्होंने अपने बल्ले से 02 चौके और 04 आतिशी छक्के ठोके। उनकी बल्लेबाजी देखकर कुछ लोग तो उन्हें साउथ अफ्रीका के दिग्गज बैट्समैन एबी डी विलियर्स से तुलना भी करने लगे हैं। वहीं रिंकू सिंह के फॉर्म में लौटने का मतलब यही है की सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को आप जल्द ही टीम से ड्रॉप किया जा सकता है।
सूर्यकुमार यादव की फॉर्म

गौरतलाप है कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इस समय आईसीसी T20 रैंकिंग के नंबर एक बल्लेबाज हैं। लेकिन, दूसरी ओर यदि वनडे की बात करें तो अब तक के भारतीय क्रिकेट इतिहास में उनसे ज्यादा फ्लॉप ऑडीआई बैट्समैन शायद ही कोई रहा होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च में हुई वनडे सीरीज में उन्होंने तीनों मैचों में पहली ही बॉल पर आकर आउट हो गए। ऐसा रिकॉर्ड आज तक किसी ने भी नहीं बनाया।
वहीं सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के विपरीत दूसरी ओर रिंकू सिंह की बात करें तो जब-जब उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला है। उन्होंने 200 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर डेथ ओवरों में भारतीय टीम की नैया पार लगाई है। हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ उन्हें जब पहली बार मौका मिला, तब भी उन्होंने शानदार बैटिंग की और अब एशियन गेम्स में भी वह अपनी टीम के लिए कमाल कर दिखा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें:- VIDEO: रिंकू सिंह ने एशियन गेम्स में काटा बवाल, 4 छक्कों-2 चौकों की मदद से केवल 15 गेंदों में ठोके इतने रन
वर्ल्ड कप से पहले ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर लगे फिक्सिंग के आरोप, नीदरलैंड से हारने के लिए खाए पैसे