This Player Is Becoming A Superflop In Every Match In Ipl 2025
This player is becoming a superflop in every match in IPL 2025

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग ने आखिरी बार 2023 में खिताब जीता, उसके बाद से लगातार दो सीजन टीम का प्रदर्शन इतना ज्यादा खराब है कि अब फैंस बिल्कुल मायूस हो चुके हैं. ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद इस सीजन चेन्नई सुपर किंग की टीम काफी ज्यादा संघर्ष करती नजर आ रही है.

जहां यह टीम गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग हर क्षेत्र में खराब प्रदर्शन कर रही है, पर टीम के लिए इस वक्त एक खिलाड़ी सबसे बड़े विलेन बने हुए हैं जो हर मैच में अपना फ्लॉप प्रदर्शन दिखा रहे हैं.

IPL 2025: अपनी टीम पर धब्बा बन चुका है ये खिलाड़ी

Ipl 2025

चेन्नई सुपर किंग के लिए नाहीं तो अब धोनी और ना ही उनकी रणनीतियां काम आ रही है. यही वजह है कि पांच बार की चैंपियन रही चेन्नई सुपर किंग का हाल बेहाल नजर आ रहा है जो प्लेऑफ की रेस से बाहर होती दिख रही है. इस सीजन दो ऐसे मौके रहे हैं जब चेन्नई सुपर किंग को एक तरफा हार मिली है. ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद धोनी जब से दोबारा कप्तान बने हैं फिर भी टीम के प्रदर्शन में कोई सुधार नहीं आ रहा है.

गेंदबाजों को देर से लाना, उम्र दराज खिलाड़ियों पर ज्यादा भरोसा जताना और जो खिलाड़ी टेस्ट और वनडे के लिए ठीक है उन्हें टी-20 के हर प्लेइंग इलेवन में मौके देना अब टीम पर भारी पड़ रहा है. धोनी की रणनीति की वह स्पिनर के भरोसे मैच को जीत सकते हैं, यह सब कुछ भी काम नहीं आ रहा है जिस कारण टीम (IPL 2025) का इस वक्त इतना बुरा हाल है.

हर मैच में हो रहे सुपर फ्लॉप

Ipl 2025

आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि मार्च 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ धोनी ने आखिरी बार 50 लगाई थी, उसके बाद से 756 दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी तक धोनी 50 रन के आकडे़ को नहीं छु पाए हैं. आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अभी तक 8 पारियों में इस खिलाड़ी ने 134 रन बनाने का काम किया है जिससे यह साफ पता चल रहा है कि अब धोनी के बल्ले में वह पहले जैसी धार नजर नहीं आ रही है जो अकेले अपने दम पर मैच फिनिश कर सके.

यही वजह है कि टीम के प्रदर्शन पर इसका साफ असर पड़ रहा है जहां अब धीरे-धीरे टीम के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की राह और भी ज्यादा मुश्किल होती नजर आ रही है.

Read Also: कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से दूध में पड़ी मक्खी की तरह निकाले गए ये 5 खिलाड़ी, BCCI ने नहीं छोड़ा कहीं भी मुंह दिखाने लायक