Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिन्हें बार-बार मौके दिए जाते हैं, लेकिन वह प्रदर्शन करने में लगातार नाकाम रहते हैं। इसके बावजूद कुछ दिग्गज उन्हें सपोर्ट करते रहते हैं। ऐसा ही कुछ एक भारतीय खिलाड़ी को लेकर माना जा रहा है जिसका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। लेकिन इसके बावजूद वह हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की पहली पसंद माने जा रहे है, जिन्हें गंभीर हर मैच में मौका देते है, तो आइए आपको बताते है कौन है ये खिलाड़ी…..
Gautam Gambhir की पहली पसंद है ये खिलाड़ी

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है, वो की और नहीं बल्कि टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर है। 25 वर्षीय भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की पहली पसंद है, तभी तो लगातार फ्लॉप होने के बावजूद गंभीर उन्हें हर मैच में खेलने का मौका देते है।
इसके अलावा हेड कोच गंभीर ने एक इंटरव्यू में सुंदर की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें भविष्य का स्टार बताया। गंभीर का मानना है कि सुंदर एक शानदार ऑलराउंडर हैं और उन्हें टीम इंडिया में लगातार मौके दिए जाने चाहिए। लेकिन अगर उनके प्रदर्शन के आंकड़ों पर नजर डालें तो यह साफ हो जाता है कि वह अब तक अपनी प्रतिभा के अनुसार कुछ खास कर नहीं पाए हैं।
तीनों फॉर्मेट में सुंदर का प्रदर्शन
टेस्ट क्रिकेट में कुछ टेस्ट मैचों में सुंदर ने बल्ले से जरूर अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन गेंद से उनका प्रभाव फीका रहा है।वनडे क्रिकेट में भी वह ना गेंद से विकेट निकाल पाए और ना ही बल्ले से मैच जिताऊ प्रदर्शन कर पाए। वही टी20 क्रिकेट की बात करें तो इस फॉर्मेट में उन्हें काफी मौके मिले, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट और इकॉनमी दोनों ही औसत से नीचे हैं।
फिर भी क्यों हैं गंभीर की पसंद?
गंभीर (Gautam Gambhir) जैसे पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि सुंदर के अंदर वह कौशल है जो लंबे समय में टीम इंडिया के लिए उपयोगी साबित हो सकता है। वह एक लेफ्ट-हैंड बैटर होने के साथ-साथ ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हैं, जिससे टीम को बैलेंस मिलता है।
हालांकि, क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट्स का कहना है कि सिर्फ क्षमता के आधार पर किसी खिलाड़ी को बार-बार मौका देना सही नहीं है। जब तक वो लगातार प्रदर्शन नहीं करते, तब तक उन्हें टीम में शामिल करना अन्य मेहनती खिलाड़ियों के साथ नाइंसाफी होगी।
अब देखना यह होगा कि वॉशिंगटन सुंदर आने वाले समय में अपने प्रदर्शन से आलोचकों को चुप करा पाते हैं या नहीं।
यह भी पढ़ें: करुण को मिला एक और मौका, नए बॉलर की एंट्री, आकाश चोपड़ा ने बनाई मैनचेस्टर टेस्ट के लिए प्लेइंग XI