This Player Is Longing To Return To Team India

Team India: टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में कभी टीम इंडिया (Team India) का सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज अब एक अदद मौके के लिए तरस रहा है। ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ कभी टीम इंडिया के सबसे बड़ी ताकत रहे इस बल्लेबाज ने न सिर्फ घरेलू क्रिकेट, बल्कि काउंटी क्रिकेट में भी लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन उसे लगातार अनदेखा ही किया गया, कभी राहुल द्रविड़ की कोचिंग में उन्हें किनारे किया गया तो अब वर्तमान कोच गौतम गंभीर ने भी मुंह मोड़ लिया है।

यह भी पढ़ें-RCB मालिकों को लगा 14 करोड़ का फटका, एक साथ दो खिलाड़ी हुए IPL 2025 से बाहर

Team India में वापसी का राह में ये खिलाड़ी

Cheteshwar Pujara

जी हां हम बात कर रहे हैं, भारतीय टेस्ट टीम (Team India) के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की। पुजारा 632 दिनों से टीम इंडिया में वापसी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। पुजारा को चयनकर्ताओं ने लंबे समय से नजरअंदाज कर रखा है।

टेस्ट क्रिकेट में अपनी धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी और मैच जिताने की क्षमता के बावजूद चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को पहले मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और अब गौतम गंभीर की चयन नीति ने इस अनुभवी बल्लेबाज के करियर को अधर में डाल दिया है।

यह भी पढ़ें-पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में हुई ऋषभ पंत की एंट्री, अय्यर नहीं इस खिलाड़ी की लेंगे जगह

Cheteshwar Pujara का टेस्ट क्रिकेट में योगदान

चेतेश्वर पुजारा भारतीय क्रिकेट (Team India) के उन बल्लेबाजों में शामिल हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में टीम के लिए कई यादगार पारियां खेली हैं। उन्होंने 103 टेस्ट मैचों में 7,195 रन बनाए हैं, जिसमें 19 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं। 2018-19 की ऑस्ट्रेलिया सीरीज में उनके बल्ले से निकले 521 रन भारत की ऐतिहासिक जीत में अहम साबित हुए थे। यही नहीं, 2021 में गाबा टेस्ट जीतने में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच 7 जून 2023 को लंदन के द किआ ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था। उन्होंने मैच में 14 और 27 रन बनाए और भारत 209 रनों से हार गया।

यह भी पढ़ें-पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, जिस पर गंभीर को था घमंड वहीं खिलाड़ी हुआ चोटिल

बाहर होने की वजह और द्रविड़ की अनदेखी

2023 में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम (Team India) से बाहर कर दिया गया था। चयनकर्ताओं ने इसके पीछे युवा खिलाड़ियों को मौका देने की बात कही, लेकिन अजिंक्य रहाणे को मौका मिलते देख यह सवाल उठने लगे कि आखिर पुजारा के साथ ऐसा क्यों किया गया?

मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने इस फैसले पर ज्यादा कुछ नहीं कहा, लेकिन साफ था कि टीम प्रबंधन युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ाना चाहता था। हालांकि नए मुख्य चयनकर्ता गौतम गंभीर से उम्मीद थी कि वह पुजारा जैसे अनुभवी बल्लेबाज को एक और मौका देंगे।

क्या पुजारा की होगी दोबारा वापसी

लेकिन हाल ही में दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में पुजारा को जगह नहीं मिली। दिलचस्प बात यह है कि पुजारा लगातार घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने रणजी ट्रॉफी और काउंटी क्रिकेट में बेहतरीन पारियां खेली हैं।

अगर चयनकर्ता वास्तव में प्रतिभा और प्रदर्शन के आधार पर फैसले ले रहे हैं, तो पुजारा को एक और मौका जरूर मिलना चाहिए। उन्हें नजरअंदाज करना भारतीय क्रिकेट (Team India) के लिए एक बड़ी भूल साबित हो सकती है।

यह भी पढ़ें-देश के लिए नहीं पैसों के लिए खेलता हैं ये खिलाड़ी, IPL में फिट रहने के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने से किया मना