This-Player-Is-On-Notice-Period-Can-Say-Goodbye-To-Team-India

Team India: जब से रोहित शर्मा ने टेस्ट टीम से संन्यास का ऐलान किया है, क्रिकेट जगत में एक अलग ही चर्चा शुरू हो चुकी है, क्योंकि किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी इंग्लैंड दौरे से पहले रोहित इस तरह की घोषणा करेंगे, जहां रोहित के संन्यास के बाद अब तरह-तरह की बातें चल रही है, लेकिन इस वक्त एक खिलाड़ी की चर्चा काफी तेजी से हो रही है जो नोटिस पीरियड पर चल रहा है.

ऐसा माना जा रहा है कि कभी भी इस खिलाड़ी द्वारा टीम इंडिया (Team India) से संन्यास का ऐलान किया जा सकता है. हालांकि इससे फैंस को झटका जरूर लगेगा लेकिन यह होना तय है.

Team India: कभी भी संन्यास ले सकता ये खिलाड़ी

Team India

हम यहां टीम इंडिया (Team India) के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली है जो टी-20 फॉर्मेट से संन्यास के बाद वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में सक्रिय है, इंग्लैंड दौरे के बाद वह टेस्ट फॉरमैट को भी अलविदा कह सकते हैं.

मैनेजमेंट की रणनीति यह साफ तौर पर नजर आ रही है कि वह हर फॉर्मेट में इस वक्त युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मौका देने के बारे में जोड़ दे रहे हैं. यही वजह है कि सीनियर खिलाड़ियों को अब धीरे-धीरे साइड किया जा रहा है जिस कारण उन्हें संन्यास लेना पड़ सकता है. इस खिलाड़ी ने भारत के लिए 130 टेस्ट मैच में 9230 रन बनाए हैं जिसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल है.

आज भी है टेस्ट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

Team India

विराट की गिनती आज भी भारत के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाजों में की जाती है, लेकिन पिछले चार-पांच सालों से इस फॉर्मेट में उनके प्रदर्शन में काफी ज्यादा गिरावट आई है, जिस कारण वह कोई ठोस फैसला ले सकते हैं, ताकि इस फॉर्मेट से अलविदा होकर वह वनडे प्रारूप में अपना ध्यान केंद्रित कर सके.

रोहित शर्मा भी शायद यही सोच कर यह फैसला ले चुके हैं. चाहे विदेशी धरती हो या भारतीय सरजमीं विराट कोहली ने हर जगह पर इस फॉर्मेट में कमाल दिखाया है लेकिन अब फैंस ज्यादा दिनों तक यह खेल नहीं देख पाएंगे.

इंग्लैंड दौरे के बाद लेंगे कोई फैसला

आपको बता दे कि मौजूदा समय में विराट कोहली आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलते नजर आ रहे हैं जो इस सीजन दमदार फॉर्म में चल रहे हैं और सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप होल्डर बने हुए हैं. इस टूर्नामेंट के समापन के बाद टीम इंडिया को अगले महीने इंग्लैंड के लंबे दौरे पर जाना है, जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. संभव है कि इस दौरे के बाद विराट कोहली अपने करियर को एक नया मोड़ देना चाहेंगे और कोई ठोस फैसला ले सकते हैं.

Read Also: विराट कोहली के पक्के यार निकले ये 2 क्रिकेटर्स, ‘जोकर’ कहने पर राहुल वैद्य को किया अनफॉलो