Srh का सबसे बड़ा दुश्मन है ये खिलाड़ी, नारंगी जर्सी देखते ही बरसाने लगता है चौके - छक्के

SRH: आईपीएल 2025 का रोमांच जारी है। फैंस को एक के बाद एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की शुरुआत कुछ खास नहीं रही है। पहले मैच में जीत के बाद टीम को लगातार तीन हार का सामना करना पड़ा है, जिससे वे अंक तालिका में सबसे नीचे आ गई है। इन सब के बीच आज हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं। जो SRH का सबसे बड़ा दुश्मन साबित हुआ है। इस खिलाड़ी ने हैदराबाद के खिलाफ खूब छक्के- चौके जड़े हैं।

SRH का सबसे बड़ा दुश्मन है ये खिलाड़ी

Venkatesh Iyer
Venkatesh Iyer

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज और उपकप्तान वेंकटेश अय्यर हैं। अय्यर ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ पिछली तीन आईपीएल इनिंग्स में जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया है।

उन्होंने पिछले साल क्वालीफायर-1 में SRH के खिलाफ 28 गेंदों पर नाबाद 51 रन बनाए, तो फाइनल में उन्होंने 26 गेंदों पर बिना आउट हुए 52 रन बनाए। वहीं, गुरुवार को उन्होंने सिर्फ 29 गेंदों पर 60 रन बनाकर हैदराबाद के होश उड़ा दिए।

यह भी पढ़ें: CSK ने बदला अपना कप्तान! धोनी को फेयरवेल देने के लिए ऋतुराज गायकवाड़ को बनाया गया बलि का बकरा

206.89 के स्ट्राइक रेट से कूट रन

Venkatesh Iyer
Venkatesh Iyer

आईपीएल 2025 का 15वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला गया। जिसे केकेआर ने 80 रनों से जीत लिया था। इस मैच में केकेआर की ओर से वेंकटेश अय्यर ने ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाए। अय्यर ने 29 गेंदों पर सात चौके और तीन छक्कों की मदद से 60 रन बनाए। 25 गेंदों में उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 206.89 का था।

शुरुआती मैचों में हुए फेल

Venkatesh Iyer
Venkatesh Iyer

दरअसल, आईपीएल 2025 के शुरुआती दो मैच में वेंकटेश फेल रहे थे। ऐसे में वह आलोचकों के निशाने पर है कि केकेआर ने उन्हें क्यों ज्यादा दाम पर खरीदा। अब वेंकटेश ने आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा है कि उन्हें 23.75 करोड़ रुपए की धनराशि मिलने का यह मतलब नहीं है कि उन्हें हर एक मैच में बड़ा स्कोर बनाना होगा। उन्होंने कहा कि उनका ध्यान टीम के लिए प्रभावशाली प्रदर्शन करने पर है।

यह भी पढ़ें: तय हो गई जसप्रीत बुमराह की वापसी! नीली जर्सी में इस में दिन बरसाएंगे विपक्षियों पर कहर

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...