Team India: टीम इंडिया का प्रदर्शन आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में काफी जबरदस्त रहा है। उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक अजेय रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है, जहां उनका सामना गुरुवार को इंग्लैंड से होगा। हालांकि, इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है और अगर यह मुकाबला रद्द होता है, तो टीम इंडिया (Team India) को फाइनल का टिकट मिल जाएगा। इसी बीच एक हैरान करने वाली खबर आ रही है। एक धाकड़ भारतीय बल्लेबाज इंग्लैंड की टीम में शामिल हो गया है।
इंग्लैंड की टीम में हुआ शामिल
हाल ही में अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए शुभमन गिल की अगुवाई वाली 15 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) की घोषणा की। मगर सेलेक्टर्स ने आईपीएल 2024 में धमाल मचाने वाले एक युवा खिलाड़ी को नजर अंदाज कर दिया। जिसके बाद इस युवा बल्लेबाज ने भारत छोड़ इंग्लैंड में क्रिकेट खेलने का निर्णय लिया है। वह काउंटी चैंपियनशिप के जारी सीजन में सरे के लिए मैच खेलने के लिए इंग्लैंड पहुंच चुका है।
यह भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होते ही ऑस्ट्रेलिया पर टूटा दुखों का पहाड़, इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान
इस बल्लेबाज ने छोड़ा भारत
आईपीएल में गुजरात टाइटंस में शुभमन गिल के साथ खेलने वाले साई सुदर्शन ने काउंटी चैंपियनशिप में हिस्सा लेने का फैसला किया है। उन्होंने पिछले सीजन भी सरे के लिए काउंटी क्रिकेट खेला था। साई ने दो मैचों में एक अर्धशतक की मदद से 116 रन बनाए थे।
इसके अलावा उन्होंने आईपीएल 2024 में भी दमदार प्रदर्शन दिखाया था। वे गुजरात के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 12 मैचों में एक शतक और दो अर्धशतकों की मदद से 527 रन बनाए थे।
Sai Sudharsan has joined Surrey for the County Championship.
– Good luck, Sai. 🌟 pic.twitter.com/LgBkSzxkME
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 26, 2024
Team India के लिए भी दिखाया जलवा
22 साल के साई सुदर्शन ने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारत के लिए वनडे सीरीज में डेब्यू किया था। उनके लिए यह श्रृंखला काफी अच्छी रही थी। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 3 मैचों में 63.5 की औसत से 127 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतकीय पारियां निकली थी। हालांकि, इस अच्छे प्रदर्शन के बावजूद चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरदांज कर दिया। यही वजह है कि उन्होंने अपने खाली समय में इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2024: साउथ अफ्रीका नहीं बल्कि, टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में ये कमजोर टीम बनेगी भारत के लिए खतरा