T20 World Cup 2024: टीम इंडिया और भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड (BCCI) की नजरें जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) पर जमी हुई हैं। इस मेगा इवेंट से पहले भारत (Team India) केवल एक द्विपक्षीय टी20 श्रृंखला अफगानिस्तान के खिलाफ खेलनी है। दोनों देशों के बीच इस महत्पूर्ण श्रृंखला का आगाज 11 जनवरी को होगा।
रविवार को अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने अफगानिस्तान के खिलाफ इस सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड (Team India) का ऐलान किया, जिसमें हाल के समय में टी20 प्रारूप में धमाल मचाने वाले महेंद्र सिंह धोनी के एक जबरा फैन का नाम भी शामिल है। हालांकि, उसे टी20 वर्ल्ड कप की स्क्वाड में जगह मिल पाना मुश्किल दिखाई दे रहा है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 से धोनी का फैन होगा बाहर
हम बात कर रहे हैं रिंकू सिंह की, जिन्होंने आईपीएल 2023 में अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी को दीवाना बना दिया था। इसके बाद उन्हें टीम इंडिया (Team India) में जगह दी गई और यहां भी उन्होंने अपना बेहतरीन खेल जारी रखा। मगर इसके बावजूद टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में उन्हें मौका मिलना नामुमकिन नजर आ रहा है।
दरअसल, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बड़े खिलाड़ियों की टी20 प्रारूप में वापसी के साथ ही प्लेइंग इलेवन के समीकरण में बदलाव आ गया है। रोहित शर्मा के यशस्वी जायसवाल या शुभमन गिल पारी की शुरुआत करेंगे। वहीं, विराट कोहली का तीसरा नंबर फिक्स है। चौथे नंबर से सूर्यकुमार यादव को रिप्लेस करना भी नामुमकिन है। पांचवे नंबर पर विकेटकीपर केएल राहुल या ईशान किशन। इसके अलावा छठा नंबर हार्दिक पांड्या का और सातवें पर जड्डू या अक्षर पटेल हो सकते हैं ।
यह भी पढ़ें :पार्टी करने के लिए लिया था टीम इंडिया से आराम, अब अजीत अगरकर ने दिखाई औकात और अफगानिस्तान सीरीज से किया बाहर
रिंकू सिंह के लिए नहीं बन रही स्क्वाड में जगह
रिंकू सिंह के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह नजर नहीं आ रही है। हालांकि, अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होता है, तो इस धाकड़ खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है। आपको याद दिला दें कि आईपीएल 2023 में रिंकू सिंह ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया था। गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक मुकाबले में उन्होंने आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के जड़ कर अपनी टीम को यादगार जीत दिलाई थी। इसके बाद उन्हें आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू करने का मौका भी मिला और यहां भी उनकी शानदार फॉर्म जारी रही।
26 साल के रिंकू ने भारत के लिए अब तक खेले 12 टी20 मुकाबलों में 65.5 की औसत और 180.69 के स्ट्राइक रेट से 262 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें : “ये फिर लंका लगवाएगा”, रोहित शर्मा को T20 टीम में देखते ही भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर जमकर निकाला गुस्सा