This Player, Not Suryakumar Yadav, Is The Next Captain Of Team India.
Team India

Team India: टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से सन्यांस की घोषणा कर दी थी। वे अब केवल वनडे और टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) की अगुवाई करते हैं। ऐसे में धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को खेल के सबसे छोटे प्रारूप में लिए भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। मगर अब इसी मामले में नीली जर्सी वाली टीम के एक पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने अपने बयान से सनसनी मचा दी है। उनका कहना है कि भारत को जल्द ही नया टी20 कप्तान मिलने वाला है।

पूर्व भारतीय दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

Suresh Raina
Suresh Raina

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना ने हाल ही में बड़ा बयान देते हुए कहा कि युवा बल्लेबाज शुभमन गिल भारत के अगले टी20 कप्तान हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि गिल को आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस का कप्तान बनाया गया है। ऐसे में वे अगर वे खिताब जीतने में सफल होते हैं, तो उन्हें भारतीय टीम का अगला कप्तान भी नियुक्त किया जा सकता है। आपको बता दें कि गिल को श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 श्रृंखला के लिए उपकप्तान नियुक्त किया गया था।

यह भी पढ़ें : लखनऊ छोड़ेंगे केएल राहुल, आईपीएल 2025 में RCB में होंगे शामिल, खुद दिया चौंकाने वाला बयान 

क्या बोले सुरेश रैना?

Shubman Gill
Shubman Gill

37 साल के सुरेश रैना ने पीटीआई के साथ बातचीत करते हुए कहा, “शुभमन गिल सुपरस्टार खिलाड़ी हैं। इस समय वे टीम इंडिया (Team India) के उप-कप्तान हैं, इसका मतलब है कि उनके बारे में सोचा जा रहा है। अगर वह आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते हैं और ट्रॉफी जीतते हैं तो वह भविष्य के कप्तान बन सकते हैं। वह अगले सुपरस्टार होंगे।”

इतना ही नहीं  रैना ने ऋषभ पंत की टेस्ट क्रिकेट में वापसी को लेकर भी अपने विचार रखे। उनका कहना है कि पंत अच्छी लय में नजर आ रहे हैं और दिलीप ट्रॉफी में भी उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा।

ऋषभ पंत की वापसी पर बोले रैना

Rishabh Pant
Rishabh Pant

सुरेश रैना ने ऋषभ पंत की रेड बॉल क्रिकेट में वापसी को लेकर कहा, “वह बहुत अच्छे दिख रहे हैं। उन्होंने दिलीप ट्रॉफी में अर्धशतक जड़ा। वह कीपिंग भी अच्छी कर रहे हैं। आप टेस्ट क्रिकेट की बात करते हैं, तो प्रदर्शन को सेशन दर सेशन देखा जाता है।”

आपको बता दें कि टीम इंडिया (Team India) को 19 सितम्बर से बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस का पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 27 सितम्बर से होगा।

यह भी पढ़ें : बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अजीत अगरकर चुनेंगे टीम, नए कप्तान और उपकप्तान का होगा ऐलान

"