This-Player-Of-Gujrat-Titans-Scored-304-Runs-And-Took-9-Wickets

Gujrat Titans : आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले गुजरात टाइटन्स (Gujrat Titans) की फ्रेंचाईजी के लिए बहुत अच्छी खबर आ रही है,आईपीएल में इनकी टीम की तरफ से खेलने वाले खिलाड़ी ने भारत में खेली जा रही घरेलू टूर्नामेंट विजय हज़ारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy)  में अपनी टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन कर रहा है। इस खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने टीम को कई मुकाबलों में जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आगे हम उस खिलाड़ी के बारें में विस्तार से बताने वाले है।

शानदार प्रदर्शन कर रहा Gujrat Titans का खिलाड़ी

Gujrat Titans
Gujrat Titans

आईपीएल में गुजरात टाइटन्स (Gujrat Titans) की तरफ से खलने वाले ऑलराउंडर राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) इन इनों भारत में खेले जा रहे घरेलू टूर्नामेंट विजय हज़ारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में शानदार प्रदर्शन कर रहे है। आईपीएल में गुजरात की टीम से खेलने वाले राहुल तेवतिया विजय हज़ारे ट्रॉफी में हरियाणा के लिए खेलते है। उन्होंने इस सत्र में 7 मैचों की 4 पारियों में 304 रण बनाए है,इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 142.06 की रही है।

अभी तक राहुल तेवतिया भी मैच में आउट नहीं हुए है,जो सबसे बेहतरीन है। तेवतिया केवल बल्ले से ही नहीं बल्कि गेंद से भी कमाल दिखा रहे है,उन्होंने 7 मैचों में 9 विकेट भी अपने नाम किए है। उनका इस तरह से प्रदर्शन करना आईपीएल फ्रेंचाईजी गुजरात टाइटन्स (Gujrat Titans) के लिए अच्छी खबर है।

यह भी पढ़े,,विराट कोहली का करियर खत्म करने के लिए द्रविड़-अगरकर ने मिलकर रचा षड़यंत्र, नंबर-3 पर इस खिलाड़ी को दे रहे हैं बार-बार ऑफर

आईपीएल में राहुल तेवतिया का प्रदर्शन

Rahul Tewatia
Rahul Tewatia

गुजरात टाइटन्स (Gujrat Titans) की तरफ से खेलने वाले भारतीय ऑलराउंडर राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) का आईपीएल करियर शानदार रहा है। निचले क्रम में बल्लेबाजी करने वाले इस बल्लेबाज ने 81 मैचों की 56 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 25 की औसत से 825 रन बनाए है। वहीं 52 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 32 विकेट भी हासिल किए है।

इनके बल्ले से आईपीएल में अब तक 60 चौके और 42 छक्के निकल चुके है,वहीं एक बार इनके बल्ले से अर्धशतकीय पारी निकल चुकी है। आईपीएल 2014 में डेब्यू करने वाले इस ऑलराउंडर खिलाड़ी की अभी तक भारतीय टीम के लिए खेलने का सपना अधूरा है। इस बार आईपीएल में और बेहतरीन प्रदर्शन करके इनकी कोशिश टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह बनाने पर होगी।

यह भी पढ़े,,ICC प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेट हुए ODI वर्ल्ड कप के ये 3 खिलाड़ी, लिस्ट में 195 विकेट लेने वाला भारतीय गेंदबाज भी शामिल

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...