This Player Of Indian Origin Got A Place In The Australia Team For The World Cup 2023

आईसीसी का सबसे बड़ा इवेंट यानी एकदिवसीय विश्वकप 2023 (World Cup 2023) को अब चंद ही दिन बचे हैं और इसकी उल्टी गिनती शुरू भी हो गई है। इस बार इस विश्व कप की मेजबानी भारत कर रहा है। ऐसे में भारत की जीत की उम्मीदें दोगुनी हो जाती है। लेकिन भारत को हराने के लिए ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में सबसे बड़ी चाल चली है। कंगारुओं ने विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए अपने साथ एक भारतीय क्रिकेटर को भी ले लिया है। वर्ल्ड कप से ठीक पहले उनका यह दांव वास्तव में प्रभावित करने वाला है। लेकिन भारतीय क्रिकेट फैंस के लिहाज से देखें देखा जाए तो यह बेहद चौंकाने वाला भी है। क्योंकि एक इंडियन प्लेयर इस बार ऑस्ट्रेलिया की ओर से वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) खेलने वाला है।

यह भारतीय खेलेगा ऑस्ट्रेलिया टीम में वर्ल्ड कप

Australian Team
Australian Team

आपको बताते चले कि ऑस्ट्रेलिया ही क्रिकेट टीम की ओर से विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में हिस्सा लेने वाले भारतीय क्रिकेटर का नाम तनवीर संघा (Tanveer Sangha) है। तनवीर संघा भारतीय मूल के एक युवा व प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं। जो ऑस्ट्रेलिया की ओर से क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देते हैं। इस बार कंगारू ने उन्हें अपने विश्व कप स्क्वाड में शामिल कर बहुत बड़ी चाल चलने की कोशिश की है। हालांकि वह भारत के पिचों पर किस तरीके का प्रदर्शन करते हैं, इसमें अभी भी संदेह बरकरार है।

21 वर्ष से युवा प्रतिभाशाली क्रिकेटर तनवीर संघा (Tanveer Sangha) का जन्म सिडनी में ही हुआ है। ऑस्ट्रेलिया में बिग बेस्ट लीग के दौरान भी सिडनी की टीम की ओर से ही खेलते हैं। हालांकि इतनी कम उम्र होने के कारण उन्हें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का इतना अनुभव नहीं है, लेकिन 2020 अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में उन्होंने 15 विकेट लेकर तहलका मचा दिया था। जिसके बाद से तनवीर संघा का नाम क्रिकेट के गलियारों में तमीज से ले लिया जाने लगा, यही कारण है ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने उन्हें ही विश्व कप 2023 (World Cup 2023) टीम में चुना है।

तनवीर संघा का भारतीय कनेक्शन

Tanveer Sangha
Tanveer Sangha

गौरतलब है कि तनवीर संघा (Tanveer Sangha) का परिवार भारत के पंजाब के जालंधर के रहीमपुर से ही बिलॉन्ग करता था। उसके पिता ने पढ़ाई के चलते सन 1997 में ऑस्ट्रेलिया जाने का निर्णय लिया और परिवार सहित वह सिडनी में शिफ्ट हो गए। इसके बाद सिडनी में ही तनवीर संघा का जन्म हुआ। जानकारी देते चलें कि तनवीर संघा के पिता सिडनी में एक टैक्सी ड्राइवर हैं, तो वहीं उनकी मां वहां एक अकाउंटेंट का काम करती है। तनवीर संघा के घरेलू फॉर्मेट की बात करें तो न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलने वाले इस क्रिकेटर ने 8 प्रथम श्रेणी मैच में कुल 24 विकेट लिए। वहीं 5 लिस्ट ए मैच में 7 विकेट तथा 28 टी-20 मुकाबलों में 37 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने अभी तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है।

 

इसे भी पढ़ें:- एशिया कप 2023 के लिए जसप्रीत बुमराह की हुई वापसी, शमी और चहल हुए बाहर, अब कुछ ऐसी है 15 सदस्यीय टीम इंडिया

11 अक्टूबर को विश्व कप की बड़ी राइवलरी, भारत के खिलाफ खेलेगा विराट कोहली का सबसे बड़ा दुश्मन

"