This-Player-Of-Indian-Origin-Will-Captain-America-In-The-T20-World-Cup-2024-Team-India-Did-Not-Get-A-Chance-To-Play-Even-A-Single-Match

T20 World Cup 2024: साल 2024 की शुरुआत हो चुकी है. इस साल एक और बड़ा आईसीसी टूर्नामेंट खेला जाना है. आईसीसी द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक, टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) 1 जून से 29 जून के बीच खेला जाएगा. टी-20 वर्ल्ड कप में कुल 55 मैच खेले जाएंगे. इस वर्ल्ड कप का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका मिलकर कर रहे हैं. लेकिन इस विश्व कप में एक भारतीय खिलाड़ी अमेरिकी क्रिकेट टीम की कमान संभालने जा रहा है. यह खिलाड़ी 2018 से अमेरिका के लिए क्रिकेट खेल रहा है.

T20 World Cup 2024 में अमेरिका का कप्तानी करेगा भारतीय खिलाड़ी

Monank Patel

दरअसल, इस साल जून महीने में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अमेरिका भी हिस्सा ले रहा है और अमेरिकी क्रिकेट टीम के कप्तान भारतीय देश के रहने वाले मोनांक पटेल (Monank Patel) हैं. मोनांक दाएं हाथ के बल्लेबाज होने के साथ-साथ विकेटकीपर भी हैं। वह अंडर-16 और अंडर-18 टीमों में गुजरात के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने 2018 में आयोजित आईसीसी विश्व टी20 अमेरिका क्वालीफायर टूर्नामेंट के छह मैचों में 208 रन बनाए। उन्होंने 15 मार्च 2019 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया। अक्टूबर 2021 में, उन्हें अमेरिकी क्रिकेट टीम का कप्तान चुना गया।

T20 World Cup 2024 में 20 टीमें लेंगी भाग

T20 World Cup 2024

नवंबर 2021 में, ICC ने एक घोषणा की, जिसमें खुलासा किया गया कि वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका संयुक्त रूप से 2024 पुरुष टी20 विश्व कप की मेजबानी करेंगे। टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में कुल 20 टीमें भाग लेंगी. जिनके नाम हैं ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, वेस्टइंडीज, यूएसए, पापुआ न्यू गिनी, कनाडा, नेपाल, ओमान, युगांडा और नामीबिया ।

यह भी पढ़ें: POINTS TABLE में टॉप पर रहने के बाद भी WTC फाइनल से बाहर होगी टीम इंडिया, टूटेगा रोहित-कोहली का सपना

KKR के खिलाड़ी ने रणजी में उठाया गर्दा, 80 के स्ट्राइक रेट से कूटे इतने रन, टीम इंडिया में ठोकी दावेदारी

"