भारत ने बेशक इस समय क्रिकेट के हर फॉर्मेट में अव्वल दर्जा प्राप्त कर रखा है। लेकिन टीम के आंतरिक मामले अभी तक सुलझे नहीं हैं। बता दें कि एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने तीन आईसीसी ट्रॉफी जीती थी। उनके बाद टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी कभी स्थिर नहीं हुई धोनी के बाद विराट कोहली और फिर उनके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारत के कप्तान बने। हालांकि अब टीम की कप्तानी पाने के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के ही एक करीबी दोस्त उनके सामने आकर खड़े हो गए हैं। वहीं वर्ल्ड कप 2023 के बाद हो सकता है रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को हमेशा के लिए ही कप्तान हटाकर उनके इस करीबी दोस्त को हर फॉर्मेट का कप्तान बना दिया जाएगा।
यह खिलाड़ी रोहित शर्मा से छिनेंगे कप्तानी
आपको बताते चलें कि 2021 के T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से मिली हार और लीग मैचों में ही बाहर होने के बाद विराट कोहली ने टीम इंडिया की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया और फिर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भारत का नियमित कप्तान बनाया गया। हालांकि अब उनके ऊपर भी कई सारे सवाल खड़े होते जा रहे हैं और उनके स्थान पर एक समय में उनके एक दोस्त रहे हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को हर फॉर्मेट का कप्तान बनाए जाने की मांग उठ रही है। हालांकि वर्ल्ड कप 2023 के बाद शायद उन्हें ही आईसीसी के तीनों फॉर्मेट के लिए भारत का कप्तान नियुक्त कर दिया जाए।
बीसीसीआई के हवाले से अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने बतौर कप्तान भारतीय टीम में काफी प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने केवल एक सीरीज हारी है। वह भी अपनी आखिरी T20 सीरीज जो भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली थी। उस दौरान भी भारतीय टीम ने एक समय पर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया था। यही कारण है की हार्दिक पंड्या अब कप्तानी के तौर पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से भी ज्यादा पहली पसंद बने हुए हैं।
एक समय पर थी गहरी दोस्ती
गौरतलब है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हार्दिक पंड्या एक समय पर आईपीएल की सबसे सफलतम टीमों में से एक मुंबई इंडियंस के लिए खेला करते थे। शर्मा उस दौरान टीम के कप्तान हुआ करते थे और हार्दिक पंड्या उन्हीं के नेतृत्व में कप्तानी के सारे गुण सीखा करते थे। दोनों ने मिलकर तकरीबन 5 सीजन एक साथ क्रिकेट खेला और टीम को चार बार आईपीएल का खिताब भी जिताया। हालांकि इसके बाद हार्दिक पंड्या गुजरात के कप्तान बन गए और उन्होंने भी पहले ही सीजन में अपनी टीम को किताब जिताकर इतिहास रच दिया। इसके बाद से ही वह रोहित शर्मा के एक प्रतिद्वंदी बन गए और उनसे मुकाबला करने लगे।
इस भी पढ़ें:- एशिया कप से पहले बाबर आजम का हुआ 4 करोड़ का नुकसान, एक शर्त के कारण नही मिली इतनी बड़ी रकम