Team India: क्रिकेट ऐसा खेल है जो खिलाड़ियों को रातो-रात हीरो बना देता हैं। कम समय में और कुछ पारियों के आधार पर ही यंग प्लेयर्स की तुलना दिग्गज खिलाड़ियों से की जाने लग जाती है। लेकिन, जब क्रिकेट में बुरा वक्त आता है तो एक प्लेयर के लिए टीम में जगह बना पाना बेहद मुश्किल हो जाता है। इसी कड़ी में आज हम आपको टीम इंडिया के एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बता रहे हैं। जिसके खराब प्रदर्शन के चलते ये खिलाड़ी 1 साल में अर्श से फर्श पर आ गया। अब टीम इंडिया (Team India) में जगह बनाने के लिए ये खिलाड़ी दर ब दर की ठोकरे खा रहा है।
1 साल में आसमान से जमीन में आया ये खिलाड़ी
हम बात कर रहें हैं टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की। जो वर्ल्ड कप 2023 के बाद से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है। ईशान वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा थे। लेकिन इसके बाद ईशान किशन को टीम इंडिया से बाहर होना पड़ा। इसके बाद उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया था।
जिसके बाद वह लगातार टीम में वापसी करने की कोशिश कर रहे है। लेकिन उन्हें अभी तक मौका नहीं दिया जा रहा है। वहीं, अभी हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भी ईशान को मौका नहीं दिया गया है। ईशान किशन ने सोचा भी नहीं होगा कि, इतनी जल्दी उनका करियर तबाह हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: 64 साल के साउथ एक्टर को डेट कर रही हैं उर्वशी रौतेला? हाथ में हाथ डाल एक दूसरे पर लुटाया प्यार, VIDEO वायरल
आईपीएल 2024 में भी किया खराब प्रदर्शन
आपको बता दें, ईशान किशन का आईपीएल 2024 में भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है। ईशान किशन मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए अबतक इस सीजन 12 मैचों में मात्र 1 अर्धशतक की मदद से 266 रन बना पाए हैं। ईशान किशन का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में बेहद ही खराब रहा है। जिसे देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि, मुंबई इंडियन टीम ईशान को आईपीएल 2025 से पहले रिलीज कर सकती है। ईशान किशन को मुंबई इंडियंस ने ऑक्शन में 15.25 करोड़ रुपए में खरीदी थी।