IPL 2025 : अगले साल आईपीएल 2025 में मेगा नीलामी किया जाना है, ऐसे में टीमें सीमित खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती है। ऐसे में फैंस का यह मानना है की सभी टीमों ने अभी से मेगा ऑक्शन के लिए रणनीति बनाना शुरू कर दिया है,इस दौरान यह कहा जा रहा है की पंजाब किंग्स की टीम भारतीय टीम (Team India) के धाकड़ खिलाड़ी को अपने टीम में शामिल करने का प्रयास कर सकती है। भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में धाकड़ खिलाड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया है।
IPL 2025 में इस खिलाड़ी पर दाव लगा सकती है पंजाब किंग्स

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा नीलामी में धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी शामिल हो सकते है। इस तरह की खबरें सामने आ रही थी, ऐसे में अगर ऋषभ दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का साथ छोड़कर मेगा नीलामी में शामिल होते है तो पंजाब किंग्स की टीम उन्हे अपने टीम में शामिल करने का प्रयास कर सकती है।
आज जब धाकड़ खिलाड़ी ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शतकीय पारी खेली उस दौरान पंजाब किंग्स ने उनको लेकर एक पोस्ट साझा की, जिसके बाद से फैंस यह अटकलें लगा रहे है की धाकड़ खिलाड़ी को पंजाब की टीम अपने दल में शामिल करने का प्रयास कर सकती है।
𝘒𝘢𝘢𝘮 𝘢𝘥𝘩𝘰𝘰𝘳𝘢 𝘵𝘩𝘢, 𝘱𝘰𝘰𝘳𝘢 𝘵𝘰𝘩 𝘬𝘢𝘳𝘯𝘢 𝘱𝘢𝘥𝘦𝘨𝘢! 😉
Test Cricket missed you, Spidey! ❤️#RishabhPant #INDvBAN #PunjabKings pic.twitter.com/Jy0uRX4hIA
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) September 21, 2024
यह भी पढ़ें : IND vs BAN: हार्दिक दोबारा कप्तान, तो गिल समेत ये 3 खिलाड़ी बाहर, T20 सीरीज में इन 15 खिलाड़ियों को मिलेगी जगह!
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ने खेली कमाल की पारी

जैसा की हमने आपको बताया की धाकड़ खिलाड़ी ऋषभ पंत को लेकर यह संभावना व्यक्त की जा रही है की धाकड़ खिलाड़ी अगर आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा नीलामी में शामिल होते है तो पंजाब की टीम उनपर टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल करने का प्रयास कर सकती है।
मौजूदा समय में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज ने 109 रन की कमाल की पारी खेलकर् टीम इंडिया को दूसरे मैच में बेहतरीन पारी खेलकर टीम इंडिया को बड़ी बढ़त दिलाने में मदद की। जिसके बाद से फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट के बीच ऋषभ के इस पारी की खूब तारीफ की जा रही है।
यह भी पढ़ें : IPL 2025: बीसीसीआई भारत में आयोजित नहीं करवाना चाहता मेगा ऑक्शन, इन तीन देशों को मिल सकता है मेजबानी का मौका