Team India: मौजूदा समय में टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर 3 टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलने गई है। इस श्रृंखला के बाद टीम इंडिया को एक बाद एक लगातार 3 टेस्ट सीरीज खेलनी है। सबसे पहले भारत की टीम सितम्बर में बांग्लादेश के विरुद्ध 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इस दौरान टीम इंडिया के हवा तेज गेंदबाज के पहली बार टेस्ट खेलने की संभावना वक्त की जा रही है। आगे हम उसके मारें में विस्तार से बताने वाले है।
Team India के लिए टेस्ट में डेब्यू करेगा ये खिलाड़ी?
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेली जाने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण है। भारतीय टीम (Team India) की पूरी कोशिश होगी की इस सीरीज में बांग्लादेश को दोनों मुकाबले हराकर डबल्यूटीसी अंकतालिका में अपनी स्थिति और मजबूत कर सके।
इस बीच ऐसी खबरें सामने आ रही है की टीम इंडिया स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली श्रृंखला में टीम इंडिया के लिए टेस्ट में डेब्यू कर सकते है। उन्हे पहली बार भारतीय टीम के टेस्ट स्क्वाड का हिस्सा बनाया जा सकता है।
यह भी पढें: जसप्रीत बुमराह को आया घमंड, खुदको बताया टीम इंडिया का बेस्ट कप्तान
ऐसा रहा है प्रथम श्रेणी करियर
टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने शानदार प्रदर्शन से सबको खूब प्रभावित किया है। अब ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है की वह टेस्ट में भी टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आ सकते है। अगर हम अर्शदीप सिंह के प्रथम श्रेणी करियर पर नजर डालें तो इनके आंकड़े कमाल के रहे है।
उन्होंने 16 प्रथम श्रेणी मुकाबलों में 28 पारियों में गेंदबाजी के दौरान कुल 49 विकेट हासिल किए है। इस दौरान 33 रन देकर 5 विकेट हासिल करना उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है। फैंस को उम्मीद है की आगे वह टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलते हुए कमाल का प्रदर्शन करेंगे। फैंस का यह कहना है की ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जाने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में स्टार तेज गेंदबाज भारतीय टीम के लिए मददगार साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें : श्रीलंका टी20 सीरीज से ठीक एक दिन पहले विराट कोहली के दोस्त ने किया संन्यास का ऐलान, अब कभी नहीं खेलेंगे क्रिकेट