This Player Of Team India Can Retire Before New Zealand Series

Team India: टीम इंडिया की आगामी टेस्ट श्रृंखला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जानी है,जिसका आगाज 16 अक्टूबर से होगा। इस सीरीज के लिए चयनकर्ता बहुत जल्द रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के दल का ऐलान कर सकते है। बांग्लादेश को हराने के बाद इंडियन टीम की कोशिश कीवी टीम को भी सभी मुकाबलों में हराने की होगी। इस दौरान एक खिलाड़ी को लेकर फैंस के बीच चर्चा हो रही है। प्रशंसकों का यह मानना है की टीम इंडिया (Team India) का दिग्गज खिलाड़ी जल्द ही संन्यास की घोषणा कर सकता है।

Team India का धाकड़ खिलाड़ी लेगा सन्यास

Team India
Team India

भारत तथा न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले प्रशंसकों के बीच टीम इंडिया (Team India) के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को लेकर बड़ी तेजी से बात हो रही है। फैंस का यह मानना है की धाकड़ खिलाड़ी को अगर चयनकर्ता न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम के दल में जगह नहीं देते है, तो वह सन्यास की घोषणा कर सकते है।

स्टार प्लेयर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल के बाद से ही टेस्ट टीम से बाहर चल रहे है, वहीं घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी उन्हें किसी भी सीरीज में भारतीय दल का हिस्सा नहीं बनाया गया। इसी वजह से यह संभावना व्यक्त की जा रही है की चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) अब इंटरनेशनल क्रिकेट से जल्द ही रिटायरमेंट ले सकते है।

यह भी पढ़ेंः IPL 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे या नहीं? अब खुद Suryakumar Yadav ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया चौंकाने वाला जवाब

टेस्ट में लाजवाब है इनके आंकड़े

Team India
Team India

भारतीय टीम (Team India) के धाकड़ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के टेस्ट क्रिकेट में इन्होंने शानदार प्रदर्शन किया, भारतीय दिग्गज के आंकड़े शानदार रहे है। इन्होंने 103 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम (Team India) का प्रतिनिधित्व किया है, इस दौरान दिग्गज खिलाड़ी ने 176 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 43.61 के अच्छे औसत के साथ 7195 रन बनाएं है।

भारतीय बल्लेबाज के बल्ले से इस फॉर्मेट में 35 हाफ सेंचुरी और 19 सेंचुरी निकल चुकी है। इस दौरान 3 बार यह दोहरा शतक लगाने में भी कामयाब रहे है, 206 रनों की पारी इनकी सबसे बेस्ट पारी रही हैं।

यह भी पढें: रोहित-विराट समेत 8 दिग्गज बाहर, खलील अहमद-हर्षित राणा समेत 7 युवाओं को मौका, साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल हुई भारतीय टीम