Team India : मौजूदा समय में टीम इडिया चेन्नई में बांग्लादेश के विरुद्ध 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेल रही है। इस दौरान टीम के धाकड़ खिलाड़ी जो की दलीप ट्रॉफी 2024 के तीसरे चरण में खेलते हुए दिखाई दे रहे है, उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया है। श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली इंडिया-डी टीम का का प्रतिनिधित्व करते हुए तूफ़ानी अंदाज में शतकीय पारी खेलकर भारतीय खिलाड़ी इस समय फैंस के बीच चर्चा का विषय बने हुए है।
Team India के खिलाड़ी ने लगाया तूफ़ानी शतक
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेली जा रही 2 टेस्ट मैचों की शृंखला के पहले टेस्ट मैच के साथ ही घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) भी खेला जा रहा है। इस दौरान भारतीय टीम (Team India) के धाकड़ खिलाड़ी संजु सैमसन (Sanju Samson) ने इंडिया-डी की टीम की तरफ से खेलते हुए 101 गेंदों में 106 रनों की तेज शतकीय पारी खेली, प्रथम श्रेणी क्रिकेट के अनुसार ये बहुत तेज पारी रही है। इस पारी के दौरान उन्होंने 12 चौके और 3 छक्के लगाए है। भारतीय बल्लेबाज संजु के इस पारी के बाद फैंस के बीच उनकी खूब तारीफ की जा रही है।
यह भी पढ़ें: 3 साल से नहीं मिला टीम इंडिया में मौका, अब दलीप ट्रॉफी में 3 विकेट लेकर इस गेंदबाज ने वापसी की भरी हुंकार
टीम को पहुंचाया बड़े स्कोर तक
दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) के तीसरे चरण में टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ खिलाड़ी संजु सैमसन (Sanju Samson) ने स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इंडिया-डी की ओर से खेलते हुए कमाल की बल्लेबाजी की है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया-डी की टीम ने संजु सैमसन की 106 रनों की शतकीय पारी और सलामी बल्लेबाज देवदत्त पाडिक्कल के 52 रन तथा केएस भरत के 50 रनों की बेहतरीन पारियों की बदौलत पहली पारी में 349 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया है। वहीं इंडिया बी की तरफ से नवदीप सैनी ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक 5 विकेट लिए।
इंडिया-बी ने भी दिखाई ताकत
इंडिया-बी और इंडिया-डी (IND B vs IND D) के बीच खेले जा रहे दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) के मुकाबले में श्रेयस अय्यर की टीम ने संजु सैमसन (Sanju Samson) की कमाल की पारी की सहायता से बोर्ड पर पहली पारी में 349 रन बनाएं थे। जिसके बाद जवाब देने उतरी इंडिया बी की टीम ने भी कप्तान अभिमन्यु ईश्वरण के 116 रनों की बेहतरीन पारी की बदौलत दिन का खेल समाप्त होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 210 रन बना लिए है।
यह भी पढ़ें: IND vs BAN: चकनाचूर हुआ बांग्लादेश का घमंड, जीत के मुहाने पर खड़ी टीम इंडिया, जानिए दूसरे दिन की पूरी रिपोर्ट