Team India: टीम इंडिया को अगला बड़ा इवेंट आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में 19 फरवरी से खेला है। इसके लिए भारतीय स्क्वाड की घोषणा भी हो चुकी है। अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति ने अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल और वाशिंगटन सुन्दर समेत कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को टीम (Team India) में शामिल किया है। मगर कई टैलेंटेड प्लेयर्स नजरअंदाज भी किये गए हैं। आज हम आपको ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो चैंपियंस ट्रॉफी की स्क्वाड में जगह बनाने का पूरा हक़दार था।
इस खिलाड़ी को किया गया नजरअंदाज
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड (Team India) में केएल राहुल और ऋषभ पंत के रूप में दो विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। मगर स्टार खिलाड़ी ईशान किशन एक बार फिर नजरअंदाज कर दिए गए। उन्होंने ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया, लेकिन वे कभी प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह पक्की नहीं कर सके। वहीं, अब उन्हें स्क्वाड में भी शामिल नहीं किया जा रहा है। उन्होंने हाल ही में घरेलू वाइट बॉल क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया था।
यह भी पढ़ें: केकेआर से अलग होने के बाद श्रेयस अय्यर ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, बोले – ‘निराश हूं, मुझे बिना बताए ही तय….’
शानदार रहा हालिया प्रदर्शन
26 साल के ईशान किशन ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024/25 के 7 मुकाबलों में 45.14 की अच्छी औसत से 316 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक भी निकला। यही नहीं सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी 2024 में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा। बाएं हाथ के खिलाड़ी ने 6 मैचों में 167.70 के तूफानी स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए थे। मगर इसके बावजूद उनके नाम पर चर्चा तक नहीं की गयी। दूसरी तरफ वनडे में बेहद खराब रिकॉर्ड के बावजूद ऋषभ पंत को स्क्वाड (Team India) में शामिल कर लिया गया।
ईशान जड़ चुके हैं दोहरा शतक
आपको बता दें कि ईशान किशन भारत (Team India) के चौथे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एकदिसवीय क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ा है। उनके अलावा महज सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने यह कारनामा किया है। वहीं, ईशान के ओवर ऑल आंकड़ें देखें तो उन्होंने 27 वनडे मुकाबलों में 42.40 की बेहतरीन एवरेज से 933 रन बनाए हैं, जिसमें 1 दोहरा शतक और 7 अर्धशतक भी शामिल हैं।