Team India: पिछले कुछ सालों में भारतीय क्रिकेट टीम में फिटनेस को लेकर काफी बदलाव आया है। अब टीम मैनेजमेंट फिटनेस को लेकर काफी गंभीर है. खिलाड़ी अपनी फिटनेस बरकरार रखने के लिए डाइट चार्ट भी फॉलो करते हैं। इस दौरान कई खिलाड़ी मांस-मछली का भी सेवन करते हैं. लेकिन टीम इंडिया (Team India) में एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो बिना मांस-मछली खाए खुद को अच्छे से मेंटेन रखता है और टीम के बाकी खिलाड़ियों से काफी फिट भी है. इस खिलाड़ी ने अपनी फिटनेस का राज भी बताया है.
Team India के ये खिलाड़ी है काफी फिट
दरअसल, टीम इंडिया (Team India) की टेस्ट टीम के सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) अपनी फिटनेस का काफी ख्याल रखते हैं. वह अपनी डाइट में नॉनवेज खाना शामिल नहीं करते हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी डाइट के बारे में भी बताया है. उन्होंने अपनी फिटनेस का राज अपनी डाइट को बताया है। पुजारा ने ‘ब्रेकफास्ट विद चैंपियन’ शो में गौरव कपूर के चैट शो में बातचीत के दौरान कहा था,
“वो और उनकी पत्नी दोनों ही शाकाहारी है. पुजारा इस शो में अन्य भारतीय खिलाड़ियों से ‘बेहतर फिटनेस’ के लिए शाकाहारी बनने का आग्रह किया था. शाकाहार के वजह से पुजारा लंबे समय से भारतीय टीम से जुड़े हुए हैं.”
Team India से चल रहे हैं बाहर
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) लंबे समय से टीम से बाहर हैं. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इसके बाद से वह टीम से बाहर हैं. पुजारा अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं. हालांकि मौजूदा रणजी ट्रॉफी में उनके बल्ले से रन निकले. लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही है. दक्षिण अफ्रीका और फिर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं.
यह भी पढ़ें: सरफराज खान की जगह खाने आया खुद उन्ही का सगा भाई, अब दुश्मनी में बदलेगा दोनों का भाई जैसा रिश्ता
RCB को लगा बड़ा झटका, खूंखार गेंदबाज की इस हरकत पर BCCI ने क्रिकेट खेलने पर लगाया बैन