This Player Of Team India Does The Most Charity
Team India Charity

Team India: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है। यह अपने खिलाड़ियों को मोटी मैच फीस देने के अलावा स्पेशल सुविधाएं भी उपलब्ध करवाता है। यही वजह है कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों को आईपीएल के अलावा किसी अन्य देश की क्रिकेट लीग में हिस्सा लेने की जरुरत नहीं पड़ती है।

इतना पैसा कमाने के बाद कुछ खिलाड़ी अपनी लाइफस्टाइल अपग्रेड करते हैं, जबकि कुछ अपने चैरिटी कामों से सभी का दिल जीतते हैं। आज हम आपको टीम इंडिया (Team India) के एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे अगर कलयुग का ‘कर्ण’ कहा जाए तो गलत नहीं होगा।

यह खिलाड़ी करता है चैरिटी

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) के कई दिग्गज चैरिटी का काम करते हैं। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, गौतम गंभीर और पठान ब्रदर्स के नाम शामिल हैं। मगर इन सबसे अलावा एक भारतीय खिलाड़ी ऐसा भी है, जो बेसहारों और कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों की मदद करता है।

हम बात कर रहे हैं नीली जर्सी वाली टीम के पूर्ण हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह की, जो खुद एक समय पर कैंसर से पीड़ित थे और अब अपने जैसे अन्य लोगों की सहायता कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: शाहरूख खान की इस हरकत से तंग आई गौरी खान, 3 बच्चों के बावजूद लिया तलाक का फैसला!

युवराज सिंह कर रहे हैं मदद

Yuvraj Singh
Yuvraj Singh

युवराज सिंह ने 2012 में अपनी माँ के साथ YouWeCan फाउंडेशन की शुरुआत की। उन्होंने इसी नाम से एक फैशन ब्रांड भी लांच किया और इससे होने वाली कमाई को वो फाउंडेशन में दान करते हैं। युवी का लक्ष्य कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाना, रोकथाम में मदद करना, इसका जल्दी पता लगाकर रोगियों का समर्थन करके और जीवित बचे लोगों को सशक्त बनाकर लड़ने में मदद करना है। इसके अलावा फाउंडेशन गरीब बच्चों को कैंसर का इलाज करवाने में भी मदद करता है।

शानदार रहा क्रिकेट करियर

Yuvraj Singh
Yuvraj Singh

42 साल के युवराज सिंह ने भारत (Team India) को टी20 वर्ल्ड कप 2007 और वनडे वर्ल्ड कप 2011 जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने टीम इंडिया के लिए खेले 40 टेस्ट मैचों की 62 पारियों में 33.92 की औसत से 1900 रन बनाए। वहीं, 304 वनडे में उनके नाम 8701 रन और 111 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा 58 टी20 इंटरनेशनल में युवी ने 1177 रन बनाने के साथ – साथ 28 विकेट भी झटके।

यह भी पढ़ें: 1991 में आई इस फिल्म के लिए अनिल कपूर ने कुर्बान कर दी थी अपनी मूंछ, श्रीदेवी थी खास वजह

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...