Virat Kohli: टीम इंडिया इस समय वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में काफी अच्छा प्रदर्शन दिखा रही है। उन्होंने अपने शुरुआती चारों मुकाबले में शानदार जीत हासिल की है। भारत के इस अच्छे प्रदर्शन में पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने टूर्नामेंट में अबतक दो अर्धशतकीय और एक शतकीय पारी खेली है।इसमें कोई दो राय नहीं है कि भारत समेत दुनिया के कई उभरते हुए खिलाड़ी विराट को अपना आदर्श मानते हैं। जिसमें इस भारतीय खिलाड़ी का नाम भी शामिल हैं।
Virat Kohli के फैन है ये खिलाड़ी

भूतकाल में टीम इंडिया के लिए कई खिलाड़ी डेब्यू कर चुके हैं। मगर इनमें से अधिकतर खिलाड़ी गुमनामी के अंधेरे में खो गए। कुछ ही प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने अपने हुनर से विश्व क्रिकेट में भारत का नाम रोशन किया। ऐसे में एक खिलाड़ी हैं शुभमन गिल, जिन्होंने अपने छोटे से इंटरनेशनल करियर में काफी प्रभावित किया है। इतना ही नहीं उन्हें विराट कोहली (Virat Kohli) का उत्तराधिकारी भी बताया जा रहा है। गिल ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने आदर्श विराट कोहली के साथ तुलना किए जाने पर उनके साथ खेलने पर बड़ी बात कही। गिल ने कहा, ”
“विराट कोहली मेरे आदर्श हैं। वह भारतीय क्रिकेट में सबसे बड़ा नाम है और मुझे अच्छा लगता है कि मुझे उसके साथ खेलने का मौका मिल रहा है। कोई भी दाएं हाथ का बल्लेबाज जो अच्छा प्रदर्शन करता है, उसकी तुलना विराट कोहली से की जाती है। वह सर्वश्रेष्ठ भारतीय क्रिकेटर हैं।”
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर- हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप 2023 से हुए बाहर! अब ये खूंखार खिलाड़ी करेगा टीम इंडिया में रिप्लेस
ऐसा रहा है शुभमन गिल का करियर

24 साल के शुभमन गिल ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 37 वनडे मुकाबलों में 64.06 की शानदार औसत से 1986 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 10 अर्धशतक निकले हैं। वहीं, 11 टी20 मैचों में गिल ने 146.85 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 304 रन बनाए हैं। इसमें 1 शतकीय और 1 अर्धशतकीय पारी भी शामिल है।
इसके अलावा दाएं हाथ के बल्लेबाज ने टेस्ट प्रारूप में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने 18 मुकाबलों की 33 पारियों में 2 शतकों और 4 अर्धशतकों की मदद से 966 रन बनाए हैं। विराट कोहली (Virat Kohli) की तुलना में ये आंकड़े भले ही बेहद छोटे हों, लेकिन गिल ने अपने करियर की काफी जबरदस्त शुरुआत की है। ऐसे में अगर आपने वाले कुछ और वर्षों में वे इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखते हैं, तो उन्हें स्पष्ट रूप से विराट का उत्तराधिकारी मान लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: VIDEO: रवींद्र जडेजा ने लपका हवाई छलांग लगाकर अद्भुत कैच, फिर फिल्डिंग कोच ने भी ठोक दिया सलाम