Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जारी है। इस सीरीज में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है। इसके बाद से ही फैंस हेड कोच और कप्तान रोहित शर्मा की रणनीति पर सवाल खड़े कर रहे हैं। बहरहाल आज हम आपको टीम इंडिया (Team India) के एक ऐसे भारतीय खिलाड़ी का नाम बताएंगे, जो इस समय गली क्रिकेट खेलने के काबिल भी नहीं हैं।
ये खिलाड़ी नहीं है काबिल
हम टीम इंडिया के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है वो कोई और नहीं बल्कि भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज है। आपको बता दें, भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर कहा जाता है कि ये भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को बहुत ही पसंद करते हैं। सिराज पिछले कुछ समय से टीम इंडिया (Team India) के लिए बेहद ही महंगे साबित हुए है और इसी वजह से इन्हें अब ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।
कहा जा रहा है कि, गंभीर की जगह अगर कोई दूसरा दिग्गज भारतीय कोच होता तो इन्हें अबतक टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता।
लगातार हो रहे फ्लॉप
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अक्सर ही ट्रोलिंग का शिकार होते है। क्रिकेट के हर एक प्रारूप में सिराज का प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा है और इसी वजह से कहा जाता है कि, ये टीम इंडिया में जगह डीजर्व नहीं करते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही इस टेस्ट सीरीज में भारतीय तेज (Team India) गेंदबाज मोहम्मद सिराज काफी महंगे साबित हुए हैं।
सिराज कंगारू टीम के सामने बेरंग दिखे। चौथे टेस्ट में भी तेज गेंदबाज विकेट लेने के लिए संघर्ष करते दिखे। बॉक्सिंग डे टेस्ट की पहली पारी में सिराज के हाथ एक भी सफलता नहीं लगी। इस श्रृंखला में मोहम्मद सिराज ने 4 मैचों में 13 विकेट अपने नाम किए हैं।
कुछ ऐसे रहे आंकड़े
अगर हम बात करें टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद औसत दर्जे का है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 19 टेस्ट मैचों में 70 से ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं ओडीआई क्रिकेट की बात करें तो इन्होंने 32 मैचों में 55 से ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं, जबकि टी20 में इन्होंने 26 मैचों में 30से ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 के लिए RCB ने किया अपने कप्तान का फैसला, इस दिग्गज खिलाड़ी को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी