This Player Of Team India Is Out Of World Cup 2023
This player of Team India is out of World Cup 2023

बदलाव के दौर से गुजर रही टीम इंडिया (Team India) में आए दिन हो रहे तरह-तरह के बदलाव के कारण पूर्व प्रतिभाशाली क्रिकेटरों को टीम इंडिया (Team India) से दूर किया जा रहा है। जी हां, भारतीय क्रिकेट टीम विश्व की सबसे सशक्त क्रिकेट टीमों में से एक हैं। जिसके लिए खेलने का सपना हर भारतीय का होता है। हालांकि इनमें से यह कुछ का ही पूरा हो पाता है। तो वहीं कुछ इसमें बेहतरीन मुकाम हासिल करने के बाद भी टीम से दूर कर दिए जाते हैं। वर्तमान में एक ऐसा ही खिलाड़ी है जो कि कप्तान रोहित शर्मा का दोस्त भी है। जिन्हें भारतीय टीम (Team India) में वापसी का कोई मौका नहीं दिया जा रहा है।

इस खिलाड़ी को किया विश्व कप से बाहर

Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan

आपको बताते चलें कि कप्तान रोहित शर्मा के इस दोस्त का नाम शिखर धवन (Shikhar Dhawan) है। रोहित शर्मा के साथ मिलकर बतौर सलामी बल्लेबाज टीम इंडिया (Team India) के लिए उन्होंने 2013 से लेकर 2019 तक तकरीबन 5000 से भी ज्यादा रन बनाएं और इसी के साथ ही यह जोड़ी भारतीय क्रिकेट इतिहास की दूसरी सबसे सफल सलामी जोड़ी बन गई। मगर इस समय जहां रोहित शर्मा भारतीय टीम के कप्तान बने हुए हैं, तो वहीं शिखर धवन टीम इंडिया में वापसी के मौके खोज रहे हैं।

लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें मौका दिया नहीं जा रहा है। हालांकि वह बेहतरीन फॉर्म में भी चल रहे हैं। इस आईपीएल में उन्होंने शानदार क्रिकेटिंग स्किल्स दिखाई थी। अब बताया यह भी जा रहा है कि टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे शिखर धवन को विश्वकप की टीम का भी हिस्सा नहीं बनाया जाएगा। बता दें कि विश्वकप में शिखर धवन का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है, 2015 के विश्व कप में भारतीय टीम के लिए शिखर धवन का योगदान अभूतपूर्व रहा था।

शिखर धवन का प्रदर्शन

Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan

गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में भी शिखर धवन का प्रदर्शन काफी लाजवाब रहा है। उन्होंने 34 इंटरनेशनल टेस्ट मैचों में 2315 रन बनाए हैं, इस दौरान उन्होंने 7 शतक भी ठोके। तो वहीं ओडीआई फॉर्मेट में 167 मैचों में उन्होंने 6793 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके नाम 17 शतक भी रहे। इतने बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद भी उन्हें विश्वकप की टीम में शामिल नहीं किया जाएगा। आईसीसी टूर्नामेंट की बात करें तो 2013 में आयोजित हुई चैंपियंस ट्रॉफी में शिखर धवन प्लेयर ऑफ द सीरीज बने थे। उनके ही बल्ले के दम पर भारतीय टीम (Team India) उस साल सभी मैच जीती और चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया।

 

इसे भी पढ़ें:- इस खिलाड़ी ने भारत देश के साथ की गद्दारी, BCCI को चकमा देकर PSL खेलने पहुंचा पाकिस्तान

VIDEO: 6,6,6,6,6,6.., अफगानिस्तानी बल्लेबाज ने महज 1 ओवर में मचाया कोहराम, 6 गेंदों पर ठोके 48 रन, तो गेंदबाज ने पकड़ा अपना माथा