Team India: आधुनिक युग में तलाक काफी सामान्य बात है। भारत में हर 100 में से एक शादी का अंत तलाक के साथ हो होता है। ऐसे में क्रिकेटर्स भी इससे अछूते नहीं हैं। टीम इंडिया (Team India) में ही आपको ऐसे कई उदाहरण देखने को मिल जाएंगे, जहां खिलाड़ियों ने अपनी पत्नी से तलाक लिया हो। मगर एक भारतीय खिलाड़ी ऐसा भी है, जिसने हाल ही में डाइवोर्स लिया है और अब वो दूसरी बार घोड़ी पर चढ़ने के लिए तैयार है। आइये जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी।
दूसरी बार शादी के लिए बेताब यह खिलाड़ी
टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने हाल ही में अपनी पत्नी और सर्बियाई एक्ट्रेस नतासा स्टेनकोविक से अलग होने की घोषणा की थी। मगर कुछ ही महीनों में हार्दिक का नाम दो अलग – अलग लड़कियों के साथ जुड़ चुका है। ऐसे में माना जा रहा है कि वे दूसरी बार शादी करने के लिए बेताब हैं। आइये आपको बताते हैं कि हार्दिक का नाम किन लड़कियों के साथ जुड़ा है।
यह भी पढ़ें: 4,4,4,4,6,6 चौकों-छक्कों के साथ रिंकू सिंह ने काटा बवाल, अजीत अगरकर समेत पूरी चयनसमिति को दिया मुंह तोड़ जवाब
इन लड़कियों के साथ जुड़ चुका है नाम
हाल ही में प्राची सोलंकी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हार्दिक पांड्या के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जिसके बाद दोनों के रिश्ते को लेकर अटकलें लगाई जाने लगी थी। आपको बता दें कि प्राची एक मेकअप आर्टिस्ट हैं। इसके कुछ दिन बाद हार्दिक को जैस्मीन वालिया के साथ एक स्विंगपूल में स्पॉट किया गया था। कहा जा रहा है कि दोनों ने साथ में ग्रीस में छुट्टियां मनाई थी। हालांकि, हार्दिक ने किसी के भी साथ अपने रिश्ते को लेकर पुष्टि नहीं की।
जुलाई में हुआ तलाक
गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या ने नताशा स्टेनकोविक 2020 में कोरोना महामारी के दौरान एक बेहद निजी कार्यक्रम के दौरान शादी कि थी। इसके बाद उन्होंने महामारी खत्म होने के बाद दूसरी बार भी शादी की। मगर फिर भी उनका रिश्ता ज्यादा नहीं चल सका। उन्होंने इसी साल जुलाई में एक दूसरे से अलग होने की घोषणा कर दी थी।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया टेस्ट के बाद इन 2 दिग्गजों का टीम इंडिया से संन्यास लेना हुआ तय, कभी नहीं खेलेंगे क्रिकेट