Team India
Team India

Team India: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के लिए सभी टीमों ने गुरुवार को अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी की, जिसे देख कई फैंस को हैरानी हुई। अनेक दिग्गज खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया गया है और अब उनके ऊपर मेगा ऑक्शन के दौरान तगड़ी बिडिंग वॉर देखने को मिल सकती है। हालांकि, टीम इंडिया के खिलाड़ी को उसके ही दोस्त से बड़ा धोखा मिला है। आइये आपको बताते हैं कि कौन है वो खिलाड़ी और कौन उसे धोखा दे रहा है।

अपने दोस्त का करियर कर रहा है खत्म

Mumbai Indians
Mumbai Indians

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के लिए हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा को रिटेन किया है। लगभग सभी फैंस इस रिटेंशन लिस्ट से संतुष्ट नजर आ रहे हैं। मगर आप इस सूची को ध्यान से देखेंगे, तो आपको इस बड़ा नाम नजर नहीं आएगा।

हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की। आईपीएल 2022 में मुंबई की रिटेन लिस्ट में ईशान सबसे ऊपर थे। मगर अब उनका पूरी तरह से बाहर हो जाना बड़े सवाल खड़े कर रहा है।

यह भी पढ़ेंमोहम्मद शमी समेत इन खूंखार गेंदबाजों को मिला इंग्लैंड दौरे के लिए मौका, अंग्रेजों को घर में घुस कर चटाएंगे धूल

दोस्त ने दिया धोखा

Hardik And Ishan
Hardik And Ishan

आपको बता दें कि ईशान किशन और हार्दिक पांड्या काफी अच्छे दोस्त हैं। टीम इंडिया (Team India) से बाहर होने के बाद दोनों अक्सर एक साथ पार्टी करते हुए नजर आ जाते हैं। मगर इसके बावजूद हार्दिक ने ईशान को रिटेन करवाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। मुंबई के टीम मैनेजमेंट ने साफ कर दिया है कि कप्तानी में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ऐसे में अगर हार्दिक चाहते तो अपने दोस्त को रिटेन करवा सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।

अच्छा नहीं गया आईपीएल 2024

Ishan Kishan
Ishan Kishan

26 साल के ईशान किशन के लिए आईपीएल 2024 कुछ खास नहीं गया। उन्होंने 14 मैचों में 22.86 की औसत और 148.84 के स्ट्राइक रेट से केवल 320 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से केवल एक अर्धशतकीय पारी निकली। बाएं हाथ के बल्लेबाज की इसी खराब प्रदर्शन को उनके रिलीज होने की मुख्य वजह मानी जा रही है।

यह भी पढ़ेंइस युवा क्रिकेटर की राह का कांटा बने गौतम गंभीर, जीते-जी नहीं होने देंगे टीम इंडिया में एंट्री, जवानी में किया करियर बर्बाद

"