टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने छोड़ी राजनीति, अचानक से लिया बड़ा फैसला

Team India: क्रिकेट और राजनीति का रिश्ता बहुत पुराना है. टीम इंडिया (Team India) के कई ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद राजनीति में हाथ आजमाया और खूब सफलता हासिल की. लेकिन कई खिलाड़ी ऐसे भी थे जिन्हें राजनीति रास नहीं आई और उन्होंने राजनीति छोड़ दी. ऐसा ही एक और मामला फिर देखने को मिला है. यह खिलाड़ी पहले राजनीति में आया और कुछ दिनों बाद राजनीति छोड़ने का फैसला कर लिया.

Team India के इस खिलाड़ी ने छोड़ा राजनीती

Team India

दरअसल, टीम इंडिया (Team India) के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) 2023 के अंत से कुछ दिन पहले वाईएसआरसीपी पार्टी में शामिल हुए थे। उन्होंने अब पार्टी छोड़ दी है और कहा है कि वह कुछ समय के लिए राजनीति से दूर रहेंगे और समय आने पर अपनी आगे की रणनीति के बारे में बताएंगे। रायडू ने 2023 सीज़न की समाप्ति के बाद आईपीएल से संन्यास ले लिया। उन्होंने इस बात की जानकारी अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर के दी. उन्होंने लिखा,

“यह सभी को सूचित करना है कि मैंने वाईएसआरसीपी पार्टी छोड़ने और कुछ समय के लिए राजनीति से बाहर रहने का फैसला किया है। आगे की कार्रवाई से उचित समय पर अवगत कराया जाएगा।”

Ambati Rayudu इंटरनेशनल करियर

Ambati Rayudu

अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu)  आईपीएल 2023 की खिताबी जीत में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे। उन्होंने सीज़न के समापन से पहले घोषणा की थी कि सीएसके और गुजरात टाइटंस के बीच फाइनल उनका आखिरी मैच होगा। उन्होंने साल 2023 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 55 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 47.06 की औसत से 1694 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने तीन शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने 6 टी20 मैच भी खेले हैं जिसमें उन्होंने सिर्फ 42 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: POINTS TABLE में टॉप पर रहने के बाद भी WTC फाइनल से बाहर होगी टीम इंडिया, टूटेगा रोहित-कोहली का सपना

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खत्म होते ही इस दिग्गज खिलाड़ी ने दी संन्यास लेने की धमकी, गुलाबी गेंद से नहीं खेलना चाहते क्रिकेट

"