Team India: टीम इंडिया में शामिल किया जाना किसी भी भारतीय खिलाड़ी के जीवन का सबसे बड़ा पल होता है। लाखों युवा इसी कोशिश में हर दिन अपना खून पसीना एक कर देते हैं। मगर इसके बावजूद कई लोगों का यह सपना अधूरा रह जाता है। खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) में केवल पैसों के लिए शामिल नहीं होते, बल्कि वे अपने देश और लोगों का सिर ऊंचा करने के लिए मेहनत करते हैं। हालांकि, सभी का मकसद एक जैसा नहीं होता। टीम इंडिया का एक खिलाड़ी केवल पैसों के पीछे भाग रहा है।
चोट का बहाना बना रहा है Team India का खिलाड़ी
टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पिछले लम्बे समय से भारतीय स्क्वाड से बाहर हैं। उन्होंने राष्ट्रीय टीम के लिए आखिरी बार वर्ल्ड कप 2023 में खेला था। मगर इसके बाद से ही वे अपनी इंजरी से जूझ रहे हैं। उन्हें कथित रूप से वर्ल्ड कप के दौरान चोट लगी थी, जो बाद में गंभीर हो गयी और उन्हें सर्जरी करवाई पड़ी। हालांकि, शमी इस सर्जरी से उभर चुके हैं और घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। मगर वे टीम इंडिया (Team India) के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं हैं।
यह भी पढ़ें: साल 2024 खत्म होने से पहले फैंस को लगा बड़ा झटका, 10 दिग्गज खिलाड़ियों ने लिया संन्यास
सिर्फ पैसा है मकसद
मोहम्मद शमी घरेलू क्रिकेट लगातार खेल रहे हैं, लेकिन वे ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा नहीं हैं, जबकि उनकी वहां सख्त जरुरत है। इसी बीच मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शमी खुद को आईपीएल 2025 के लिए तैयार कर रहे हैं। उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने हाल ही में संपन्न हुए मेगा ऑक्शन में 10 करोड़ रुपये खर्च कर अपने खेमे में शामिल किया था। ऐसे में शमी आईपीएल मिस करके इतना बड़ा आर्थिक नुकसान नहीं उठाना चाहेंगे।
ऐसा रहा है प्रदर्शन
34 साल के मोहम्मद शमी ने भारत (Team India) के लिए अब तक खेले 64 टेस्ट मैचों की 112 पारियों में 27.71 की औसत से 229 विकेट हासिल किये हैं। इसके अलावा 101 वनडे इनिंग में 195 विकेट और 23 टी20 इंटरनेशनल में 24 विकेट झटके हैं। इतना ही नहीं शमी ने घरेलू क्रिकेट में भी जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया।
यह भी पढ़ें: जिन 3 खिलाड़ियों पर गंभीर-रोहित ने किया भरोसा, उन्हीं ने मेलबर्न में टीम इंडिया की डुबोई लुटिया