This-Player-Of-Team-India-May-Get-Chance-To-Play-At-Number-3-Against-South-Africa-Test-Series

Team India: टीम इंडिया (Team India)  साउथ अफ्रीका के साथ सीरीज खेलने के लिए तैयार है. इसकी शुरुआत आज 10 दिसंबर से टी20 सीरीज से हो रही है. इसके बाद टीम को वनडे और टेस्ट सीरीज भी खेलनी है. इसके लिए बोर्ड पहले ही टीम की घोषणा कर चुका है. टीम के दो सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) टेस्ट सीरीज में वापसी करेंगे. इस टेस्ट सीरीज में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को मौका नहीं दिया गया है. ऐसे में उनकी जगह इस बल्लेबाज को मौका दिया जा सकता है. इस बल्लेबाज ने अब नंबर तीन पर बल्लेबजी करते नजर आ सकते हैं.

Team India को मिला नया नंबर तीन का बल्लेबाज

Shubman Gill

हम टीम इंडिया (Team India) के जिस बल्लेबाज को तीसरे नंबर पर खेलने की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) हैं। गिल को साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है, जबकि बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) को भी टीम में शामिल किया गया है. यशस्वी के रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ ओपनिंग करने के बाद गिल को तीसरे नंबर पर भेजा जा सकता है. इससे पहले भी गिल वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नंबर तीन पर बल्लेबाजी कर चुके हैं.

रोहित-कोहली की होगी वापसी

Rohit And Kohli

टीम इंडिया (Team India) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैच खेलने हैं. इन दोनों मैचों में टीम के सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) की वापसी होने वाली है. दोनों खिलाड़ी फिलहाल वाइट बॉल क्रिकेट से आराम पर हैं। वर्ल्ड कप फाइनल के बाद अब दोनों खिलाड़ी इस टेस्ट सीरीज में मैदान पर नजर आएंगे. रोहित इस सीरीज में बतौर कप्तान खेलेंगे. आपको बता दें कि बोर्ड ने दोनों सीनियर खिलाड़ियों को आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर अपना फैसला खुद लेने को कहा है.

यह भी पढ़ें: अफ्रीका के खिलाफ वनडे से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी ख़बर, एक साथ टीम से बाहर हुए 5 दिग्गज खिलाड़ी

हार्दिक पांड्या नहीं खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप 2024, तो सूर्यकुमार यादव नहीं ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का कप्तान

"