विश्व क्रिकेट जगत में इस समय टीम इंडिया (Team India) का डंका बज रहा है। इसका पूरा श्रेय भारतीय टीम का तमाम दिग्गज क्रिकेटरों को जाता है। जिन्होंने अपनी मेहनत और संघर्ष से भारत को आज दुनिया की नोक पर पहुंचाया है। क्रिकेट के तमाम फॉर्मेट में टीम इंडिया (Team India) इस समय अव्वल हैं और भारत इतनी मजबूत टीम है कि कोई भी विरोधी टीम इसको देखकर अपनी सबसे तगड़ी से तगड़ी टीम मैदान पर उतारती है। लेकिन क्रिकेट के अलावा भी टीम इंडिया (Team India) के कुछ खिलाड़ियों की व्यक्तिगत जीवन में बहुत ज्यादा उथल-पुथल मची हुई है। तो वहीं कई खिलाड़ी अपनी अय्याशियों और लड़कीबाजी करने से भी बाज नहीं आते हैं। इस आर्टिकल में आज हम उन्हीं में से एक खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं।
भारतीय टीम का सबसे पहले प्लेबॉय
आपको बताते चलें की टीम इंडिया (Team India) के स्टार प्लेयर विराट कोहली एक जमाने में सबसे बड़े प्लेबॉय की श्रेणी में आते थे। जब वह बल्लेबाजी बल्लेबाजी करते थे, तब देश तो छोड़ो दुनिया भर की तमाम खूबसूरत लड़कियों की आंखें उन पर टिक जाया करती थी। हालांकि इस समय वह शादीशुदा हैं और उन्होंने अनुष्का शर्मा के साथ 2016 में शादी रचा ली थी। लेकिन उनसे पहले भी उनके कई सारे अफेयर्स के खबरें भी सामने आ चुकी है। उस समय वह काफी युवा हुआ करते थे और बहुत आकर्षक भी दिखाई देते थे। ऐसे में हर लड़की उन पर फिदा हो जाती थी।
उनके अफेयर्स की बात करें तो उनका नाम ब्राजील की एक टॉप मॉडल और नायिका इजाबेली लेएटी के साथ भी रह चुका है। इन दोनों के अफेयर की खबरें लंबे समय तक मीडिया में बनी रही थी। हालांकि दोनों की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई थी। इसके अलावा गोपनीय तौर पर विराट कोहली (Virat Kohli) की तारीका सारा के साथ भी अफेयर की खबरें चली थी। उनके अलावा तमन्ना भाटिया के साथ भी 2012 और 2013 में उनकी अफेयर की खबरें सोशल मीडिया पर उड़ने लगी थी। हालांकि बाद में उन्होंने अनुष्का शर्मा से शादी कर अपनी तमाम गर्ल्स फैंस का दिल तोड़ दिया और एक गृहस्थ जीवन में व्यस्त हो गए।
प्लेबॉय से बने भगवान के भक्त
गौरतलाप है कि अपने अफेयर्स के अलावा विराट कोहली अपनी बैटिंग को लेकर भी बहुत जाने जाते हैं। जब उन्होंने अनुष्का शर्मा के साथ शादी रचाई थी, उस दौरान उनका बल्ला रनों से आग बरसाता था। आज भी विराट कोहली को क्रिकेट का पर्यायवाची पूरी दुनिया मानती है। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने आईसीसी क्रिकेट और आईपीएल को मिलाकर कुल 83 शतक जड़े हैं। यह शतक तीनों फॉर्मेट को एक साथ करके बताए गए हैं। उन्होंने 111 टेस्ट मैचों में 8676 रन बनाए हैं, 275 वनडे मैच में उन्होंने 12898 रन बनाए हैं, 115 टी20 मुकाबले में उन्होंने 4008 रन बनाए हैं।
आईपीएल की बात करें तो 237 मैचों में उनके नाम 7263 रन है। इस दौरान उन्होंने 7 आईपीएल शतक भी ठोक हैं। उनके नाम 29 टेस्ट शतक रहे हैं। उन्होंने T20 अंतर्राष्ट्रीय में भी एक शतक जड़ा है। इसके अलावा एकदिवसीय फॉर्मेट में उनके नाम 46 शतक हैं। जिसके कारण से लोग उन्हें क्रिकेट का भगवान भी कहते हैं। लेकिन, आप को ज्ञात हो तो एक जमाने में टीम इंडिया (Team India) के सबसे बड़े प्लेबॉय रहे विराट कोहली इन दिनों भगवान की भक्ति में लीन रहते हैं और अक्सर अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ में मंदिरों और पुजारियों के चरणों में दिखाई देते हैं।
इसे भी पढ़ें:- POINTS TABLE: पाकिस्तान-श्रीलंका की जीत के बाद हुआ बड़ा उलटफेर, अब भारत के साथ ये 3 टीमें करेगी क्वालीफाई