Team India: टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराने के साथ ही भारतीय टीम ने खिताब अपने नाम किया है। टीम इंडिया के विश्व विजेता बनने के बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने सन्यास का ऐलान कर दिया है। दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के सन्यास की खबर से फैंस थोड़े से चकित जरूर हुए है। इस बीच प्रशंसकों का यह मानना है की टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में शामिल एक और दिग्गज खिलाड़ी को इस मौके पर सन्यास का ऐलान कर देना चाहिए था।
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने लिया संन्यास

भारत ने वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर खेले गए मुकाबले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली भारतीय टीम (Team India) ने कमाल करते हुए रोमांचक मैच में दक्षिण अफ्रीका को हरा दिया है। इस जीत के बाद भारतीय क्रिकेट विराट कोहली और रोहित शर्मा के सन्यास से फैंस थोड़े से दुखी नजर आ रहे है। दोनों खिलाड़ियों ने फाइनल के बाद यह ऐलान किया है की टी20 फॉर्मेट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला गया यह मैच अंतिम मैच था।
इस दिग्गज खिलाड़ी को भी लेना चाहिए था संन्यास

इस बीच कुछ प्रशंसकों का यह मानना है की भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को भी टी20 फॉर्मेट में विश्व विजेता बनने के बाद सन्यास का ऐलान कर देना चाहिए था। फैंस का यह कहना है की रविंद्र जडेजा क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन करने में विफल रहे है,इसी कारण फैंस के बीच यह बातचीत हो रही है की स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के पास टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) जीतने के बाद टी20 फॉर्मेट छोड़ने के लिए अच्छा मौका था।
कुछ इस तरह है टी20 अंतरराष्ट्रीय में आंकड़े

टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भी टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024)की विश्व विजेता भारतीय टीम में शामिल थे। इनको लेकर यह कहा जा रहा है की रविंद्र जडेजा को भी सन्यास की घोषणा कर देना चाहिए था। अगर हम इनके टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 74 मैचों में 21.45 की औसत से 515 रन बनाएं है। वहीं गेंदबाजी के दौरान 71 पारियों में 54 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे है।
यह भी पढें: 17 साल बाद टी 20 चैंपियन बनीं टीम इंडिया, जश्न में डूबा देश, बॉलीवुड सेलेब्स ने दी जीत की बधाई