This-Player-Of-Team-India-Snatched-The-Opportunity-From-Shreyas-Iyer-Scored-Runs-In-Every-Match

Shreays Iyer: टीम इंडिया (Team India) अफगानिस्तान के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. सीरीज के पहले दो मैच जीतकर टीम पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले यह टीम इंडिया की आखिरी इंटरनेशनल टी20 सीरीज है. इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. लेकिन टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreays Iyer) को इस सीरीज में मौका नहीं दिया गया है. इससे पहले भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम का हिस्सा होने के बाद भी उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. उनकी जगह इस खिलाड़ी को टीम में मौका दिया गया था.

इस खिलाड़ी ने Shreyas Iyer का काटा पत्ता

Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने वर्ल्ड कप 2023 में अच्छी बल्लेबाजी की थी. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी दो मैच खेलने का भी मौका मिला था. लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. उनकी जगह रिंकू सिंह (Rinku Singh) को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया. रिंकू आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं। अय्यर ने उन्हें कोलकाता के लिए काफी मौके दिये हैं. लेकिन अब रिंकू ने ही टी20 टीम से अय्यर का पत्ता काट दिया है.

Rinku Singh को मिल सकता है टी20 वर्ल्ड कप में मौका

Rinku Singh

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) इस साल जून में खेला जाना है. इसे लेकर सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं. इसके लिए टीम इंडिया (Team India) भी अपना प्लान तैयार कर रही है. इस वर्ल्ड कप में कुछ युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया जा सकता है. जिसमें रिंकू सिंह (Rinku Singh) का नाम सबसे आगे है. पिछली कुछ टी20 सीरीज में रिंकू ने कमाल का प्रदर्शन किया है. वह स्थिति के अनुसार खेलना जानते हैं। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था. उनके हालिया फॉर्म को देखते हुए उनका टी20 वर्ल्ड कप का टिकट पक्का माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें: ‘जाना है जाए…’, मोहम्मद शमी ने मुंबई के कप्तान की कर दी भयंकर बेइज्जती, कोहली के छोटे भाई को बताया बेस्ट कैप्टन

बड़ी खबर – हारिस रऊफ ने किया संन्यास का ऐलान, इस वजह से पाकिस्तान क्रिकेट टीम से टूटा दिल 

"