This Player Of Team India Turns His Own Sweat Into Fragrance And Smells It.
Team India

Team India: टीम इंडिया के खिलाड़ी अपनी फिटनेस और लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा मैच के दौरान वे कभी गेंदबाजी, कभी बल्लेबाजी, तो कभी फील्डिंग से सभी का दिल जीत लेते हैं। हालांकि, कई बार खिलाड़ी जाने – अनजाने में ऐसी हरकतें कर देते हैं, जिसे देख सभी हैरान हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला भी सामने आया है, जहां एक भारतीय खिलाड़ी अपने ही पसीन को सूंघता हुआ नजर आ रहा है।

सामने आया वीडियो

Team India
Team India

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि टीम इंडिया (Team India) के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और ईशान किशन आपस में कुछ बातचीत कर रहे हैं, जिसे सुन किसी का भी मन खराब हो सकता है। आपको बता दें कि यह वीडियो पिछले साल वेस्टइंडीज दौरे का है। जब शुभमन फील्डिंग के दौरान ईशान को पसीना चाटने का ऑफर देते हैं।

यह भी पढ़ेंपर्थ टेस्ट के लिए हुआ भारत के नए कप्तान और उपकप्तान का ऐलान, गौतम गंभीर ने इन खिलाड़ियों को दी कमान

क्या बोले शुभमन गिल?

Shubman Gill
Shubman Gill

वीडियो में नजर आ रहा है कि स्लिप पर तैनात शुभमन गिल (Shubman Gill) अचानक विकेटकीपिंग कर रहे ईशान किशन को पसीना चाटने का ऑफर दे रहे हैं। वे कहते हैं, “मेरी शर्ट हटाके पसीना चाटेगा?” यह सुनते ही ईशान का भी मूड खराब हो जाता है और वे कहते हैं, “पागल वागल है क्या!” यह पूरी बातचीत स्टंप माइक पर कैद हो जाती है। आप भी यह वीडियो नीचे देख सकते हैं।

अभी कहा हैं ईशान और शुभमन

Shubman And Ishan
Shubman And Ishan

आपको बता दें कि शुभमन गिल इस समय टीम इंडिया (Team India) के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए हुए हैं। ईशान किशन भी ऑस्ट्रेलिया में हैं, लेकिन वे इंडिया A स्क्वाड का हिस्सा हैं और केवल अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज में खेल रहे हैं। दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने हालिया मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन दिखाया है।

यह भी पढ़ेंIND vs SA: संजू-तिलक करेंगे ओपनिंग, सूर्या-रमनदीप-हार्दिक संभालेंगे मिडल ऑर्डर, तीसरे टी20 के लिए प्लेइंग XI का ऐलान