Team India: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबलों में उन्हें जीत मिली है। इस टूर्नामेंट के साथ ही भारतीय टीम (Team India) के फील्डिंग कोच ने एक नई परम्परा शुरू की है। हर मैच के बाद मुकाबले का बेस्ट फील्डर चुना जाता है और उसे ‘फील्डर ऑफ़ द मैच’ का मेडल दिया जाता है।
इस मेडल सेरेमनी में खास बात यह रहती है कि हर बार विजेता का नाम घोषित करने के लिए एक नए तरीके का इस्तेमाल किया जाता है, जो फैंस और खिलाड़ियों को काफी पसंद आता है। नीदरलैंड के खिलाफ भी टी दिलीप ने एक नए अंदाज में विजेता का नाम घोषित किया है।
इस धाकड़ खिलाड़ी को चुना गया ‘फील्डर ऑफ़ द मैच’
नीदरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम (Team India) का बेस्ट फील्डर सूर्यकुमार यादव को चुना गया है। उन्होंने भले ही मैच में एक भी कैच नहीं पकड़ा मगर टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप पहले भी कई बार साफ कर चुके हैं कि यह मेडल सिर्फ कैच पकड़ने के लिए नहीं बल्कि फील्डिंग के हर पहलू को ध्यान में रखते हुए दिया जाता है।
इसी क्रम में आज रविंद्र जडेजा, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव को बेस्ट फील्डर के लिए नॉमिनेट किया गया था, मगर आखिर में सूर्या ने यह ख़िताब अपने नाम इस वाकिए का पूरा वीडियो बीसीसीआई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर साझा की है।
यह भी पढ़ें: जोस बटलर छोड़ रहे कप्तानी, अब ये खिलाड़ी बन रहा इंग्लैंड टीम का नया वनडे और टी20 कप्तान
बीसीसीआई ने शेयर किया मेडल सेरेमनी की वीडियो
भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हर मैच की तरह इस मुकाबले के फील्डर ऑफ़ द मैच का वीडियो भी अपनी वेबसाइट पर साझा किया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि टी दिलीप सभी खिलाड़ियों को बाहर मैदान के बाहर लेकर जाते हैं, जहां स्टेडियम की बड़ी स्क्रीन पर नॉमिनेशन का ऐलान किया जाता है।
वहीं, विजेता के ऐलान के लिए ग्राउंड स्टाफ के पांच सदस्य सूर्या के नाम का पोस्टर लहराकर करते हैं। सूर्या के यह अवार्ड जीतते ही टीम (Team India) के सभी खिलाड़ी जोरदार अंदाज में उनको बधाई देते हैं। इतना ही नहीं वीडियो के आखिर में सूर्या पूरे ग्राउंड स्टाफ के साथ तस्वीरें भी खिंचवाते हैं।