This Player Of Team India Was Not Fit To Play T20 Series
Team India

Team India: टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। इस श्रृंखला में नीली जर्सी वाली टीम के कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया। अभिषेक शर्मा, हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह ने अपने खेल से सभी का दिल जीता। मगर इन सबके बीच एक खिलाड़ी ऐसा भी है, जो हर मैच में फ्लॉप साबित हुआ, लेकिन फिर भी हेड कोच गौतम गंभीर को उनपर पूरा भरोसा है।

हर मैच में फ्लॉप हुआ यह खिलाड़ी

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन इस पूरी श्रृंखला में फ्लॉप हुए हैं। पहले मुकाबले में उन्होंने 26 रन, जबकि दूसरे में संजू ने 5 और तीसरे में 3 रन बनाए हैं। इस बेहद खराब प्रदर्शन के बावजूद उन्हें प्लेइंग इलेवन में बरक़रार रखा गया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने आखिरी दोनों टी20 में भी निराश किया। चौथे मैच में उन्होंने महज 1 रन और मुंबई में खेले अंतिम टी20 में 16 रन बनाए।

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने बताए दो अहम खिलाड़ी, जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का होंगे हथियार

एक ही अंदाज में गंवाया विकेट

Sanju Samson
Sanju Samson

संजू सैमसन का फ्लॉप होने से ज्यादा फैंस को खटक रहा है कि वे हर मैच में एक ही अंदाज में आउट हुए। इंग्लिश गेंदबाज उन्हें शॉर्ट बॉल फेंकते और संजू घटिया शॉट खेलकर अपना कैच थमा बैठते। बार बार गलती दोहराने के चलते प्रशंसकों का कहना है कि सैमसन को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया जाना चाहिए था, लेकिन टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर के कहने पर उन्हें हर मैच खिलाया गया।

ऐसा रहा है करियर

Sanju Samson
Sanju Samson

30 साल के संजू सैमसन के टी20 करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने भारत (Team India) के लिए खेले 42 टी20 इंटरनेशनल में 152.39 के तूफानी स्ट्राइक रेट से 861 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं। हालांकि संजू का औसत काफी खराब है। उन्होंने महज 25.32 की एवरेज से रन बनाए।

यह भी पढ़ें: धोनी, गांगुली और विराट के बीच कौन है सर्वश्रेष्ठ कप्तान? ऋद्धिमान साहा ने दिया हैरान कर देने वाला जवाब