भारत के पुरुष क्रिकेट टीम ने एशियाई गेम्स 2023 (Asian Games 2023) का आगाज कर दिया है। इस टीम का पहला मुकाबला नेपाल के साथ क्वार्टर फाइनल एक के रूप में हुआ। जिसे भारत ने 29 रनों से अपने नाम कर सेमीफाइनल में जगह भी बना ली है। लेकिन, इस दौरान टीम इंडिया (Team India) का एक प्लेयर सुपर फ्लॉप साबित हुआ। हालांकि भारत में आयोजित हुए वर्ल्ड कप 2023 के लिए भी इस प्लेयर को नॉमिनेट किया गया है। लेकिन खिलाड़ी ने चीन जाकर टीम इंडिया (Team India) की नाक काटने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
एशियन गेम्स 2023 में फ्लॉप हुआ यह खिलाड़ी
आपको बताते चलें कि भारत में 12 साल बाद आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा है। जिसके वार्म अप मैच खेले जा रहे हैं। 5 अक्टूबर से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। टीम इंडिया (Team India) के 15 खिलाड़ियों का फाइनल ऐलान 28 सितंबर को किया गया था। तो वहीं इसके बाद खबर आई कि यदि यहां से कोई प्लेयर चोटिल होता है, तो उसकी जगह पर तिलक वर्मा (Tilak Varma) को रिप्लेस किया जाएगा। चयनकर्ताओं ने शायद तिलक वर्मा पर ज्यादा भरोसा दिखाया है।
टीम इंडिया (Team India) के प्लेयर तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने एशियाई गेम्स 2023 में बीसीसीआई और चयनकर्ता के इसी भरोसे को तोड़ दिया और केवल दो रन बनाकर आउट हो गए। छोटी बाउंड्री और सपाट पिच पर भी तिलक वर्मा बहुत ज्यादा संघर्ष करते हुए दिखाई दिए। उन्होंने 10 गेंद का सामना करते हुए केवल 20 के मामूली स्ट्राइक रेट से दो रन बनाकर खुद का विकेट सोमपाल कमी को दे दिया। इसके बाद से सोशल मीडिया पर भी उनकी काफी आलोचना हो रही है।
फार्म से जूझ रहे तिलक वर्मा
गौरतलब है कि आईपीएल 2023 के दौरान मुंबई इंडियंस के लिए कई बार मैच जीताने वाली पारी खेलने वाले तिलक वर्मा इस समय अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं। अपने ब्लॉकबस्टर आईपीएल के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू के मैच में उन्होंने शानदार खेल दिखाया। लेकिन, बाद में वह फिर से एक बार फ्लॉप होने लगे। अब आलम यह है कि उन्हें टीम इंडिया (Team India) से ड्राप करने की मांग भी उठने लगी है। हालांकि इस बीच उनको वर्ल्ड कप के बैकअप खिलाड़ी के रूप में जरूर चुना गया है।
तिलक वर्मा (Tilak Varma) के क्रिकेट करियर की बात करें तो अब तक उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए वनडे और T20 में डेब्यू कर लिया है। यह डेब्यू 2023 का आईपीएल के बाद ही हुआ है। अपने इकलौते वनडे मैच में केवल पांच रन बनाकर आउट हो गए। जो की बहुत निराशाजनक था, वहीं 7 T20 मैचों में उन्होंने मात्र 174 रन बनाए हैं। हालांकि इस दौरान उनके नाम 1 अर्धशतक जरूर है। लेकिन, पिछले करीब 4-5 मैचों से उन्होंने कोई बड़ी पारी नहीं खेली है।
इसे भी पढ़ें:- 4 अक्टूबर की रात को फैंस को मिलेगी बुरी खबर, भारत के लिए 217 विकेट लेने वाला गेंदबाज सोने से पहले लेगा संन्यास!